12 अप्रैल, करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs In Hindi |

12 अप्रैल 2022 | करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs In Hindi

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स (Current Affairs) प्रतिदिन हिंदी में (Current Affairs In Hindi)। खासतौर से UPSC-PCS-PSC-BANK-IBPS-RAILWAY-SI-POLICE। यहाँ पर करेंट अफेयर्स मिलेगा विश्लेषण (Analysis) के साथ, जो कि आपकी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी को करेगा और भी मजबूत।

विश्लेषण के दौरान अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां (Extra Fact) भी प्राप्त होंगी, जो कि ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ ज्ञान के क्षेत्र में आपकी रूचि और तार्किक तथ्यों (Logical Facts ) को भी बढ़ाएंगी। करेंट अफेयर्स विश्लेषण के साथ पढ़ने से फायदा ये होता है कि जानकारियां हमें लम्बे समय तक याद रहती है, साथ ही साथ हम एक जानकारी को दूसरे जानकारी से लिंक कर पाते है।

तो आइये पढ़ते है आज का करेंट अफेयर्स।

करेंट अफेयर्स। Current Affairs In Hindi

प्रश्न 1. पीएम मुद्रा योजना ने हाल ही में कितने साल पूरे किए है?

उत्तर: 07 साल।

विश्लेषण: 08 अप्रैल 2022 से पीएम मुद्रा योजना (PMMY – Pradhan Mantri Mudra Yojana) को लागू हुए 07 साल हो गए। भारत सरकार ने इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को लागू किया था। इसे सामान्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बोला जाता है। इस योजना के तहत देश में उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन उद्यमियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत अब तक 34.42 करोड ऋण खाते खोले गए और 18.60 लाख करोड़ रुपये का ऋण आम लोगों को दिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना।

प्रमुख बिंदु:

  • PMMY के तहत तीन वर्ग (कैटेगरी)- शिशु, किशोर और तरुण वर्ग में व्यवसाय ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • बैंक, एनबीएफसी, एमएफआई और दूसरे वित्तीय संस्थान इस योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराते हैं।
  • डिपार्टमेंट द्वारा जारी ताजा आंकडों के अनुसार, सबसे ज्यादा ऋण शिशु कैटेगरी में लिए गए हैं।

प्रश्न 2. एसएचजी को मंच प्रदान करने के लिए किसने ‘अवसर’ योजना की शुरूआत की है?

उत्तर: एएआई (AAI – Airports Authority of India)।

विश्लेषण: एसएचजी (SHGs – Self Helf Groups) यानी स्वयं सहायता समूहों को मंच प्रदान करने के लिए एएआई (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) ने ‘अवसर’ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत भारतीय विमान प्राधिकरण द्वारा संचालित हर एक हवाई अड्डे पर 100-200 वर्ग फीट का क्षेत्र निर्धारित किया गया है। स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को एक-एक कर 15 दिनों की अवधि के लिए यह स्थान आवंटित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु:

  • स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों जैसे- महिलाओं, कारीगरों व शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें सही अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप एएआई ने अपने हवाईअड्डों पर स्वयं सहायता समूहों को अपने क्षेत्र के स्व-निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए स्थान आवंटित करने की पहल की है।
  • चेन्नई, अगरतला, देहरादून, कुशीनगर, उदयपुर और अमृतसर हवाईअड्डे पर कुछ आउटलेट पहले ही शुरू किए जा चुके हैं।
  • इन आउटलेटों पर हवाई यात्रियों को एसएचजी की स्थानीय महिलाए अपने घर के बने स्थानीय उत्पादों जैसे- मुरमुरे, डिब्बाबंद पापड़, अचार, बांस आधारित लेडीज बैग/बोतल/लैंप सेट, स्थानीय कलाकृतियां, पारंपरिक शिल्प, प्राकृतिक रंग, कढ़ाई और मौजूदा डिजाइन के साथ स्वदेशी बुनाई का प्रदर्शन और विक्री कर रहे हैं।

प्रश्न 3. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला भारत का पहला हिंदी उपन्यास कौन बना?

उत्तर: ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’।

विश्लेषण: गीतांजलि श्री का उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया हिंदी भाषा का पहला उपन्यास बना। गीतांजलि श्री का यह उपन्यास मूल रूप से हिंदी में ‘रेत समाधि’ के नाम से प्रकाशित हुआ था। इसका अंग्रेजी अनुवाद, ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’, डेजी रॉकवेल ने किया है और जूरी के सदस्यों ने इसे ‘शानदार और अनूठा’ बताया है।

गीतांजलि श्री।

50,000 पाउंड के साहित्यिक पुरस्कार के लिये पांच अन्य किताबों से अब इसकी प्रतिस्पर्धा होगी। पुरस्कार की राशि लेखिका और अनुवादक के बीच विभाजित की जाएगी।

प्रमुख बिंदु:

  • ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होते ही गीतांजलि श्री ने कहा कि बुकर एक बहुत ही खास पहचान है और मैं इसकी प्रतीक्षा नहीं कर रही थी, इसकी उम्मीद नहीं कर रही थी इसलिए इसका आना मेरे लिए एक अद्भुत और आश्चर्य अनुभव है।
  • बुकर पुरस्कार की स्थापना 1969 में इंग्लैण्ड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी।
  • बुकर पुरस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बांटी (50-50) जाती है।

प्रश्न 4. किस मंत्रालय ने AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना की है?

उत्तर: सूचना और प्रसारण मंत्रालय।

विश्लेषण: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में एवीजीसी (AVGC – Animation, Visual Effects, gaming, and comics) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना की है। इस साल के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी।

प्रमुख बिंदु:

  • AVGC का विकास करके देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।
  • भारत में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक सेक्टर में ‘क्रिएट इन इंडिया’ और ‘ब्रांड इंडिया’ का मशाल वाहक बनने की क्षमता है।
  • भारत में साल 2025 तक वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के 5% ($40 बिलियन) पर कब्जा करने की क्षमता है, जिसमें लगभग 25-30% की वार्षिक वृद्धि और सालाना 1,60,000 से अधिक नए रोजगार सृजित होंगे।
  • एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स की अध्यक्षता सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव करेंगे। 
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग ये सभी विभाग AVGC के सदस्य होंगे।

प्रश्न 5. DRDO ने हाल ही में किस तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?

उत्तर: सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR)।

विश्लेषण: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ओडिशा तट से दूर चांदीपुर में ‘एकीकृत परीक्षण रेंज’ (ITR – Integrated Test Range) में एक मिसाइल प्रणाली- ‘सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट’ (SFDR) बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस परीक्षण ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। यह परीक्षण स्वदेशी संस्करण की मिसाइल की लंबी दूरी की हवा-से-हवा में मार करने के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है।

प्रमुख बिंदु:

  • SFDR टेक्नोलॉजी एक मिसाइल प्रणोदन प्रणाली है, जो रैमजेट इंजन (Ramjet Engine) सिद्धांत की अवधारणा पर आधारित है।
  • यह प्रणाली एक ठोस ईंधन पर आधारित है जो ईंधन के दहन के लिये आवश्यक ऑक्सीजन को हवा से लेती है, जिसको एयर ब्रीदिंग (Air-breathing)  कहते हैं।
  • यह भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक मिसाइल प्रणोदन तकनीक है।
  • रैमजेट तभी कार्य करता है, जब वाहन पहले से ही चल रहा हो।
  • इंजन की स्थिर अवस्था में रैमजेट कार्य नहीं कर सकता।
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय