हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 12 मार्च 2023
Q.01 हाल ही में नाटो के पूर्व जनरल पीटर पावेल ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
A) स्लोवाकिया
B) ऑस्ट्रिया
C) हंगरी
D) चेक गणराज्य
उत्तर: D
Q.02 हाल ही में नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति कौन बने हैं?
A) शिरीष बी प्रधान
B) केपी शर्मा ओली
C) राम चंद्र पौडेल
D) शेर बहादुर देउबा
उत्तर: C
Q.03 हाल ही में भारत दौरे पर आए किस देश के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज़ी को भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया?
A) अमेरिका
B) ब्राजील
C) कनाडा
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: D
Q.04 हाल ही में 5 दिनों तक चलने वाला उत्सव याओशांग भारत के किस राज्य में शुरू हुआ है?
A) मिजोरम
B) नागालैंड
C) मणिपुर
D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर: C
Q.05 रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को किस संस्थान से जीन थेरेपी पद्धति के लिए लाइसेंस मिला है, जिसमें विभिन्न प्रकार की आनुवंशिक आंखों की बीमारियों का इलाज करने की क्षमता है?
A) आईआईटी दिल्ली
B) आईआईटी कानपुर
C) आईआईटी मद्रास
D) आईआईटी रुड़की
उत्तर: B
Q.06 न्यूयॉर्क के मैनहट्टन फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहले भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) अरुण सुब्रमण्यम
B) नवनीत सिंह
C) गीता जोशी
D) रविंद्र कुमार
उत्तर: A
Q.07 भारतीय नौसेना का ऐसा अभ्यास, जिसे “2023 के लिए थिएटर लेवल ऑपरेशनल रेडीनेस एक्सरसाइज” (ट्रोपेक्स -23) कहा जाता है, नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक चार महीने तक चलने के बाद किस सागर में समाप्त हुआ?
A) हिंद महासागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) अरब सागर
D) भूमध्य सागर
उत्तर: C
Q.08 इंडोनेशिया अपनी राजधानी जकार्ता से कहां स्थानांतरित कर रहा है?
A) सुमात्रा
B) जावा
C) सुलावेसी
D) बोर्नियो
उत्तर: D
Q.09 गुर्दे के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है?
A) मार्च के पहले बुधवार
B) मार्च के पहले गुरुवार
C) मार्च के दूसरे गुरुवार
D) मार्च के दूसरे बुधवार
उत्तर: C
Q.10 हाल ही में 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस मनाया गया, CISF की स्थापना कब हुई थी?
A) 1969
B) 1947
C) 1950
D) 1952
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 11 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा को किस देश से अपनाया गया है?
प्रवासी और अप्रवासी में अंतर (Difference between Migrant and Immigrant)
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।