Current Affairs In Hindi – 13 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 13 अप्रैल 2023

Q.01 हाल ही में 13 अलग-अलग आईपीएल टीमों के खिलाफ 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ कौन बने हैं?

A) विराट कोहली

B) शिखर धवन

C) डेविड वार्नर

D) रोहित शर्मा

उत्तर: A

Q.02 हाल ही में किस राज्य ने वी.डी. सावरकर की जयंती (28 मई) को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ ​​के रूप में मनाने का एलान किया है?

A) राजस्थान

B) महाराष्ट्र

C) मध्य प्रदेश

D) तेलंगाना

उत्तर: B

Q.03 लंदन की एक मीडिया आउटलेट ‘टाइम आउट’ द्वारा जारी दुनिया के सबसे अच्छे पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले 19 शहरों की सूची में भारत के किस शहर को सम्मिलित किया गया है?

A) कोलकाता

B) बेंगलुरु

C) मुंबई

D) जयपुर

उत्तर: C

Q.04 हाल ही में IIT-बॉम्बे और UIDAI एक साथ मिलकर टचलेस बायोमेट्रिक सिस्टम विकसित करने के लिए तैयार हुए हैं। UIDAI की स्थापना कब हुई थी?

A) 2010

B) 2011

C) 2008

D) 2009

उत्तर: D

Q.05 1961 में यूरी गगारिन (Yuri Gagarin) की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा की वर्षगांठ के रूप में हर साल, मानव अन्तरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) कब मनाया जाता है?

A) 12 अप्रैल

B) 13 अप्रैल

C) 10 अप्रैल

D) 4 अप्रैल

उत्तर: A

Q.06 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की कुल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपनी भविष्यवाणी को संशोधित करते हुए कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

A) 6%

B) 6.2%

C) 5.9%

D) 5.8%

उत्तर: C

Q.07 हाल ही में युगांडा के कंपाला की अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी की ‘तुलसी घाट बहाली परियोजना’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) विदेश मंत्री एस जयशंकर

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर: B

Q.08 हाल ही में किस राज्य में ऑनलाइन जुआ निषेध और ऑनलाइन खेलों के नियमन’ विधेयक को राज्यपाल द्वारा मंजूरी दे दी गई है?

A) तमिलनाडु

B) केरल

C) कर्नाटक

D) आंध्र प्रदेश

उत्तर: A

Q.09 टाइप2 डायबिटीज के इलाज में उपयोग किए जाने वाले गैल्वस रेंज का उत्पादन और विपणन करने की योग्यता हासिल करने के लिए भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला ने किस कंपनी के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया है?

A) भारत बायोटेक

B) रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड

C) ल्यूपिन लिमिटेड

D) नोवार्टिस

उत्तर: D

Q.10 आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं?

A) भुवनेश्वर कुमार

B) दीपक चहर

C) मोहम्मद शमी

D) हषर्ल पटेल

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

संयुक्त राज्य अमेरिका का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य किसी अन्य अमेरिकी राज्य के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय