Current Affairs In Hindi – 17 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

17 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 17 march 2023

Q.01 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ जोधपुर में संपन्न किया है?

A) इंडोनेशिया

B) मलेशिया

C) सिंगापुर

D) फिलीपींस

उत्तर: C

Q.02 किस देश द्वारा गगनयान का पहला ‘गर्भपात मिशन’ लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय लॉन्च वाहन का उपयोग करके मनुष्य को लॉ अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च करने और उन्हें सुरक्षित रूप से वापस लाने की क्षमता का प्रदर्शन करना है?

A) चीन

B) पाकिस्तान

C) भारत

D) आईआईटी कानपुर

उत्तर: C

Q.03 अमेरिकी सीनेट समिति ने निम्न में से किसे भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?

A) अलिंडा मार्गो

B) एरिक गार्सेटी

C) एलिना कजान

D) एरिन कापसी

उत्तर: B

Q.04 निम्न में से किसका फीफा अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ा कर 2027 तक के लिए कर दिया गया है?

A) जियानी इनफेंटिनो

B) येंजिला मारके

C) राजेंद्र विश्वनाथ

D) प्रताप वैदिक

उत्तर: A

Q.05 केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय एवं आतिथ्य मेला किस राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश में आयोजित किया गया है?

A) उत्तराखंड

B) दिल्ली

C) तेलंगाना

D) लद्दाख

उत्तर: B

Q.06 सूर्योदय लघु वित्त बैंक ने मासिक ब्याज क्रेडिट के साथ 7% प्रति वर्ष ब्याज दर का फायदा देने के लिए महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की है?

A) महिला सुरक्षा बचत खाता

B) महिला शिक्षा बचत खाता

C) सेव मनी बचत खाता

D) ब्लॉसम महिला बचत खाता

उत्तर: D

Q.07 स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) 2023 के अध्ययन के अनुसार 2013 से 2017 और 2018 से 2022 के दौरान हथियारों के खरीद में 11% की गिरावट के बावजूद भी कौन सा देश सैन्य उपकरणों के आयात में दुनिया का सबसे बड़ा आयातक देश बन गया है?

A) चीन

B) भारत

C) नेपाल

D) पाकिस्तान

उत्तर: B

Q.08 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फरवरी 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में किसे चुना है?

A) एशलेग गार्डनर और हैरी ब्रूक

B) एलिना कजान और करन हसन

C) स्मृति मंधाना और एशलेग

D) रविंद्र जडेजा और हैरी ब्रूक

उत्तर: A

Q.09 विश्व बैंक ने किस देश के साथ मिलकर 4 राज्यों में ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर परियोजना के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

A) भूटान

B) पाकिस्तान

C) भारत

D) चीन

उत्तर: C

Q.10 किस राज्य ने कार्यकर्ताओं के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण देने की मंजूरी दी है?

A) उत्तराखंड

B) मध्यप्रदेश

C) उत्तरप्रदेश

D) तेलंगाना

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 16 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

संयुक्त राज्य अमेरिका का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य किसी अन्य अमेरिकी राज्य के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय