Current Affairs In Hindi – 18 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

18 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 18 march 2023

Q.01 हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र के सबसे कम विकसित देशों (LDC – Least Developed Countries) की सूची से बाहर किया गया है?

A) नेपाल

B) भूटान

C) दक्षिण अफ्रीका

D) इंडोनेशिया

उत्तर: B

Q.02 देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने किसे अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है?

A) के कृतिवासन

B) राजेश जोशी

C) कृति सनून

D) रश्मिका भारतद्वज

उत्तर: A

Q.03 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के सहयोग से किस मंत्रालय द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरू में ‘एग्री यूनिफेस्ट’ का उद्घाटन किया गया है?

A) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

B) केंद्रीय रेलवे मंत्रालय

C) केंद्रीय कृषि मंत्रालय

D) केंद्रीय गृह मंत्रालय

उत्तर: C

Q.04 इंटरनेशनल पब्लिकेशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा युक्रेन में युद्ध, कोविड महामारी, मुद्रास्फीति सहित संकटों में वित्तीय बाजारों को चलाने के लिए दिए गए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर 2023’ अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

A) महेश जैन

B) शक्तिकांत दास

C) उर्जित पटेल

D) राजेश बिंदल

उत्तर: B

Q.05 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पूर्व अग्निवीरो के लिए 10% आरक्षण देने की घोषणा की है?

A) सीआईएसएफ

B) बीएसएफ

C) सीआरपीएफ

D) आईटीबीपी

उत्तर: A

Q.06 किस भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है?

A) किशन रेड्डी

B) अरुण कुमार

C) नील गोस्वामी

D) रवि चौधरी

उत्तर: D

Q.07 कौन सा बैंक मुंबई इंडियंस का ऑफिशियल बैंकिंग पार्टनर बन गया है?

A) आईसीआईसीआई बैंक

B) एचडीएफसी बैंक

C) महेंद्रा बैंक

D) एसबीआई बैंक

उत्तर: B

Q.08 किस राज्य की विधानसभा भवन में हाल ही में ‘फुलदेई’ उत्सव मनाया गया है?

A) उत्तराखंड

B) तेलंगाना

C) मध्यप्रदेश

D) उत्तरप्रदेश

उत्तर: A

Q.09 हाल ही में किसने आईएनएस द्रोणाचार्य को प्रेसिडेंट कलर का ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया है?

A) नरेंद्र मोदी

B) द्रौपदी मुर्मू

C) अमित शाह

D) राजनाथ सिंह

उत्तर: B

Q.10 हाल ही में किसने छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड्स पहल शुरू की है?

A) डीआरडीओ

B) आईबीएम

C) बीआईएस

D) इसरो

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 17 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

संयुक्त राज्य अमेरिका का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य किसी अन्य अमेरिकी राज्य के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

भारत सबसे अधिक सोना किस देश से आयात करता है?

नोस्ट्रो और वोस्ट्रो (Nostro and Vostro) बैंक खाते क्या होते हैं?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय