Current Affairs In Hindi – 19 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

19 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 19 मार्च 2023

Q.01 “स्नैक इन दा गंगा: ब्रेकिंग इंडिया 2.0” इस पुस्तक में संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विभिन्न खतरो को बताया है, निम्न में से यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

A) विजया विश्वनाथन और कृति सनून

B) राजीव शुक्ला और विजया विंदल

C) राजीव मल्होत्रा और विजया विश्वनाथन

D) राकेश साहनी और राजेश बिंदल

उत्तर: C

Q.02 राव इंद्रजीत सिंह ने नई दिल्ली में “भारत में महिला और पुरुष 2022” के 24वें संस्करण का आयोजन किया, जिसमे राजनीतिक भागीदारी, रोजगार और स्वास्थ संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला गया, यह किस मंत्रालय से संबंधित है?

A) गृह मंत्रालय

B) सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

C) कृषि मंत्रालय

D) रक्षा मंत्रालय

उत्तर: B

Q.03 किस मंत्रालय द्वारा 27 स्टील कंपनियों के साथ 6,322 करोड़ प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की शुरुआत की गई है?

A) इस्पात मंत्रालय

B) रक्षा मंत्रालय

C) रेलवे मंत्रालय

D) गृह मंत्रालय

उत्तर: A

Q.04 स्वर्गीय जनरल विपिन रावत के जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतो पर केंद्रित “विपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

A) विकी कौशल

B) रचना बिस्वात रावत

C) राजेश बिंदल

D) राकेश साहनी

उत्तर: B

Q.05 शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी साक्षरता दर आंकड़ों के अनुसार भारत में बिहार (61.8%) सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है, निम्न में से भारत का सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य कौन है?

A) मध्यप्रदेश

B) उत्तरप्रदेश

C) केरल

D) राजस्थान

उत्तर: C

Q.06 वायकॉम 18 ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है?

A) सौरव गांगुली

B) एमएस धोनी

C) विराट कोहली

D) कपिल देव

उत्तर: B

Q.07 किस प्रसिद्ध तमिल लेखक को 2019 के संस्मरण ‘सूर्य वंशम’ के लिए 2022 में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया है?

A) वैभसवानी

B) नेहा शर्मा

C) शिवशंकरी

D) स्तुति सिकरी

उत्तर: C

Q.08 अमेरिका द्वारा किस रेखा को औपचारिक रूप से चीन और भारत के अरूणाचल प्रदेश के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता दी गई है?

A) मैकमोहन रेखा

B) हिंडनवर्ग रेखा

C) रेडक्लिफ रेखा

D) मैंगीनॉट

उत्तर: A

Q.09 यूक्रेन युद्ध अपराधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) द्वारा किसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है?

A) जो बाइडेन

B) व्लादीमीर जेलेंस्की

C) व्लादीमीर पुतिन

D) एमैनुएल मैक्रों

उत्तर: C

Q.10 आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की विकास दर कितनी रहने का अनुमान लगाया है?

A) 5.9%

B) 4.5%

C) 6.5%

D) 4.4%

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 18 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया का त्रिपक्षीय सुरक्षा समझौता AUKUS क्या है?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय