Current Affairs In Hindi – 31 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi - 31 मार्च 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 31 मार्च 2023

Q.01 भारत के शीर्ष निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक किस बैंक ने, Ezetap बाय रेज़रपे और MyPinpad के तकनीकी साथियों के सहयोग से “माइक्रोपे” नामक एक अभूतपूर्व भुगतान समाधान पेश किया?

A) एक्सिस बैंक

B) एचडीएफसी बैंक

C) आईसीआईसीआई बैंक

D) आईडीबीआई बैंक

उत्तर: A

Q.02 भारत के किस राज्य के एक एनजीओ तपोवन, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों और ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करता है, को स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में बच्चों के चैंपियन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) नागालैंड

C) असम

D) मणिपुर

उत्तर: C

Q.03 नासा जून 2023 में किस ग्रह पर रहने के लिए 4 यात्रियों को भेजेगा?

A) बुद्ध

B) शुक्र

C) बृहस्पति

D) मंगल

उत्तर: D

Q.04 सितंबर 2022 में नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाई गई किस मादा चीता ने हाल ही में 4 शावकों को जन्म दिया है?

A) साशा

B) सबाना

C) सियाया

D) रानी

उत्तर: C

Q.05 किस राज्य के के एक रग्बी स्टेडियम का नाम अभिनेता राहुल बोस के नाम पर रखा गया है?

A) बिहार

B) ओडिशा

C) पश्चिम बंगाल

D) तेलंगाना

उत्तर: B

Q.06 ‘Basu Chatterji: और मिडिल-ऑफ-द-रोड सिनेमा’ नामक एक नई किताब रिलीज हुई है, जो भारतीय फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के जीवन और समय को वर्णित करती है। इस किताब का लेखक कौन हैं?

A) आकाश सिंह

B) चेतन भगत

C) नरोत्तम श्रीवास्तव

D) अनिरुद्ध भट्टाचार्य

उत्तर: D

Q.07 हाल ही में किस देश ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में संवाद साझेदार का दर्जा हासिल किया है?

A) सऊदी अरब

B) कतर

C) संयुक्त अरब अमीरात

D) ब्रूनेई

उत्तर: A

Q.08 अगले तीन वर्षों के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) बी गोपकुमार

B) आर.एन. जगदीषण

C) प्रणव हरिदासन

D) रमेश पवार

उत्तर: C

Q.09 सरकार ने पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के लोकपाल के लिए अधिकतम आयु 65 साल से बढ़ाकर कितने साल कर दी है?

A) 60 साल

B) 70 साल

C) 72 साल

D) 75 साल

उत्तर: B

Q.10 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एनजीओ द एको फाउंडेशन के साथ मिलकर बेंगलुरु में गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी में 32,000 पौधों को लगाने के लिए कितने लाख रुपए दान देने की घोषणा की है?

A) 20 लाख

B) 60 लाख

C) 25 लाख

D) 48 लाख

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 30 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भूकंप रोशनी (Earthquake Lights) क्या होती है और किन कारणों की वजह से होती है?

किस कानून के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है? समझिए सरल शब्दों में

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय