Current Affairs In Hindi – 10 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 10 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi –10 मई 2023

Q.01 विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस हेनरी डुनेंट की जयंती का सम्मान करने के लिए प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

A) हेनरी डुनेंट

B) रवींद्रनाथ टैगोर

C) चंद्रशेखर वेंकटरमन

D) अमर्त्य सेन

उत्तर: A

Q.02 चंडीगढ़ में देश के पहले IAF हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) रेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: B

Q.03 हाल ही में क्यूबा में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने 17.37 मीटर की छलांग लगाकर ना सिर्फ प्रतियोगिता जीती बल्कि नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। क्यूबा की राजधानी कहां है?

A) किंग्सटन

B) सैंटो डोमिंगो

C) हवाना

D) प्यूर्टो रीको

उत्तर: C

Q.04 गद्दों के निर्माता, वेकफिट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

A) वरुण धवन

B) सिद्धार्थ मल्होत्रा

C) अक्षय कुमार

D) आयुष्मान खुराना

उत्तर: D

Q.05 भारतीय नौसेना के किस सबसे पुराने लैंडिंग पोत को 36 साल तक उत्कृष्ट सेवाओं के बाद शनिवार को मुक्त कर दिया गया?

A) आईएनएस मगर

B) आईएनएस विक्रमादित्य

C) आईएनएस विक्रांत

D) आईएनएस कोच्चि

उत्तर: A

Q.06 2023 के पहले चक्रवाती तूफान ‘मोका’ का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया है?

A) सऊदी अरब

B) यमन

C) ओमान

D) कतर

उत्तर: B

Q.07 आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं?

A) डेविड वॉर्नर

B) फाफ डू प्लेसिस

C) विराट कोहली

D) रिद्धिमान साहा

उत्तर: C

Q.08 “ASEAN Affairs: Epicenter of Growth.” विषय के साथ 42वां ASEAN शिखर सम्मेलन किस देश में शुरू हुआ है?

A) सिंगापुर

B) मलेशिया

C) ब्रूनेई

D) इंडोनेशिया

उत्तर: D

Q.09 हाल ही में ‘द्रौपदी मुर्मू: फ्रॉम ट्राइबल हिंटरलैंड्स टू रायसीना हिल्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

A) कस्तूरी रे

B) चेतन भगत

C) अमिताभ घोष

D) चेतन निरूपण

उत्तर: C

Q.10 हाल ही में भारत के राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ के रचयिता और संगीत-साहित्यिक सम्राट रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती मनाई गई विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

A) रवींद्रनाथ टैगोर

B) सुभाष चंद्र बोस

C) महात्मा गांधी

D) राजा राममोहन राय

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 09 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-1

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय