Current Affairs In Hindi – 13 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 13 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 13 मई 2023

Q.01 पाकिस्तान और चीन, चीन-पाकिस्तान आर्थिक मार्ग (CPEC – सीपीईसी) का किस देश तक विस्तार करके अपने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

A) अफगानिस्तान

B) ईरान

C) तुर्कमेनिस्तान

D) इराक

उत्तर: A

Q.02 छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार करने के उद्देश्य से किस राज्य ने “स्कूल हेल्थ प्रोग्राम” नामक एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?

A) मध्य प्रदेश

B) उत्तर प्रदेश

C) छत्तीसगढ़

D) महाराष्ट्र

उत्तर: B

Q.03 ओलंपिक तीरंदाज और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किस खिलाड़ी को युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) द्वारा टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में फिर से शामिल किया गया है?

A) पी. वी. सिंधु

B) बजरंग पुनिया

C) अतनु दास

D) गगन नारंग

उत्तर: C

Q.04 अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के पूर्व उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्य एआर खलील का 10 मई 2023 को निधन हो गया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की स्थापना कब हुई थी?

A) 1948

B) 1954

C) 1992

D) 1937

उत्तर: D

Q.05 सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में भूमि, पुलिस और कानून व्यवस्था से संबंधित सेवाओं को छोड़कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सहित राष्ट्रीय राजधानी में सभी सेवाओं पर नियंत्रण दिल्ली सरकार को दे दिया है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?

A) डीवाई चंद्रचूड़

B) रंजन गोगोई

C) यू यू ललित

D) दीपक मिश्रा

उत्तर: A

Q.06 भारत का पहला रीडिंग लाउंज हवाई अड्डा कौन बना है?

A) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – दिल्ली

B) लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – वाराणसी

C) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – हैदराबाद

D) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा – कोलकाता

उत्तर: B

Q.07 भारत ने नई दिल्ली में पहली बार भौतिक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्टार्टअप फोरम की मेजबानी की। शंघाई सहयोग संगठन में कुल कितने सदस्य देश हैं

A) 5

B) 6

C) 7

D) 8

उत्तर: D

Q.08 आयुष मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( आईसीएमआर ) के बीच एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने और सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। राष्ट्रीय आयुष मिशन कब शुरू किया गया था?

A) 2012

B) 2013

C) 2014

D) 2015

उत्तर: C

Q.09 भारत, कनाडा कुशल पेशेवरों, छात्रों की आवाजाही पर चर्चा बढ़ाने पर हुए सहमत है। कनाडा के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?

A) जस्टिन ट्रूडो

B) जो बाइडेन

C) एमैनुअल मैक्रो

D) ऋषि सुनक

उत्तर: A

Q.10 हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने किस बीमारी को अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं माना है?

A) कोरोना वायरस

B) मंकीपॉक्स

C) इबोला

D) कैंसर

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-1

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय