Current Affairs In Hindi – 14 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 14 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 14 मई 2023

Q.01 किस मंत्रालय की डीजीटीआर शाखा ने घरेलू उद्योग को सस्ते इनबाउंड शिपमेंट से बचाने के लिए चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से एक निश्चित प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की सिफारिश की है।

A) वाणिज्य मंत्रालय

B) रक्षा मंत्रालय

C) सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

D) गृह मंत्रालय

उत्तर: A

Q.02 16 जून से 25 जून तक बर्लिन में होने वाले बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए आगामी विशेष ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को प्रेरित करने और समर्थन करने के लिए किस भारतीय अभिनेता को चुना गया है?

A) वरुण धवन

B) आयुष्मान खुराना

C) विक्की कौशल

D) सिद्धार्थ मल्होत्रा

उत्तर: B

Q.03 इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची ने किस भारतीय अभिनेत्री को भारत से अपना पहला ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया है?

A) दीपिका पादुकोण

B) रकुल प्रीत सिंह

C) आलिया भट्ट

D) करीना कपूर

उत्तर: C

Q.04 हर साल ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया जाता है?

A) मई और जून महीने के दूसरे शनिवार को

B) मई और जनवरी महीने के दूसरे शनिवार को

C) मई और अक्टूबर महीने के दूसरे शनिवार को

D) अप्रैल और मई महीने के दूसरे शनिवार को

उत्तर: C

Q.05 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रीनवाशिंग टेकस्प्रिंट में भाग लेने के लिए ग्लोबल फाइनेंशियल इनोवेशन नेटवर्क (GFIN) के साथ हाथ मिलाया है। RBI की स्थापना कब हुई थी?

A) 1952

B) 1955

C) 1960

D) 1935

उत्तर: D

Q.06 अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने जमाने के किस दिग्गज फुटबॉलर के जन्मदिन 23 जून को ‘एआईएफएफ ग्रासरूट दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है?

A) तुलसीदास बालाराम

B) प्रदीप कुमार बनर्जी

C) चूनी गोस्वामी

D) समीर जैन

उत्तर: B

Q.07 भारत के निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एग्जिम बैंक) ने वित्त वर्ष 24 में कितने अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है, जिसका इस्तेमाल कारोबार के लिए धन मुहैया कराने और सावधि ऋण देने हेतु किया जाएगा?

A) 5 अरब डॉलर

B) 7 अरब डॉलर

C) 4 अरब डॉलर

D) 6 अरब डॉलर

उत्तर: C

Q.08 सरकार के समर्थन वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के लिये निवेश मंच राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के निदेशक मंडल ने अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया है?

A) राजीव धर

B) संजीव कुमार

C) राजीव दीक्षित

D) संतोष सिन्हा

उत्तर: A

Q.09 किस भारतीय अभिनेत्री ने टाइम मैगजीन के कवर पर आने वाली वैश्विक हस्तियों के एलीट क्लब में अपनी जगह बनाई है?

A) शहनाज गिल

B) दीपिका पादुकोण

C) आलिया भट्ट

D) प्रियंका चोपड़ा

उत्तर: B

Q.10 हर साल कितने मई को आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगल ( Florence Nightingale ) की याद में उनकी जयंती पर दुनिया भर में नर्स डे मनाया जाता है?

A) 10 मई

B) 11 मई

C) 12 मई

D) 13 मई

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 13 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत के किस राज्य में दाल का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है | ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न | भाग-3

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय