Daily Current Affairs In Hindi – डेली करेंट अफेयर्स इन हिंदी – Zyan Ki Bate

Current Affairs – Daily Current Affairs In Hindi – Zyan Ki Bate

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो करेंट अफेयर्स में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है, नियमित (Regular) Current Affairs के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा और लम्बे समय तक याद रहेगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

करेंट अफेयर्स जब मजबूत रहता है, तो आप विभिन्न जानकारियों को एक-दूसरे से लिंक रख पाते हैं। ऐसा होने से सामान्य ज्ञान – General Knowledge भी और बेहतर हो जाता है। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि भले ही आपके अन्य सभी विषय मजबूत हों, अगर करेंट अफेयर्स आपका मजबूत नहीं है, तो कहीं-न-कहीं आप पीछे रह जाएंगे।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसके अलावा आपको हमारी इस साइट में सामान्य ज्ञान – General Knowledge, सामान्य अध्ययन – General Studies, तार्किक तथ्यों – Logical Facts और महत्वपूर्ण शब्दावलियों से सम्बंधित भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी।