हमारी इस Website में बहुत सी महत्वपूर्ण शब्दावलियाँ मिलेंगी। Mahatvpurn Shabdawali – ये शब्दावलियाँ उन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं, जो परीक्षाएँ तीन चरणों से होकर गुजरती हैं।
तो आइए जानते हैं…….
महत्वपूर्ण शब्दावली – Mahatvpurn Shabdawali
एक शब्द की व्याख्या जब कई शब्दों में हो जाती है, तो उस शब्द का अर्थ और मतलब हम भली भांति समझ पाते हैं। जैसे कि एक शब्द लेते हैं – ‘अन्योन्यता या परस्परता’। अब आप से कोई पूछ ले कि इसके बारे में आप क्या जानते हैं या फिर इसका मतलब बताइए, तो जाहिर सी बात है कि इस प्रकार के अधिकांशतः शब्दों में बहुत सारे लोग फंस जाएंगे।
बहुत सारे ऐसे शब्द हैं, जिन्हे हम सामान्य रूप से नहीं समझ सकते, उनकी कई शब्दों में व्याख्या करके ही समझा जा सकता है। इसलिए ऐसे शब्दों को महत्वपूर्ण शब्दावली – Mahatvpurn Shabdawali की श्रेणी में रखा जाता है। ये शब्द विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होने के साथ ज्ञानवर्धक भी होते हैं।
ये शब्दावलियाँ उन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं, जो परीक्षाएँ तीन चरणों से होकर गुजरती हैं।
तीन चरणों में होने वाली परीक्षाएँ।
जैसे कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC – UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE – Civil Services Exam ), सभी राज्यों की राज्य व राज्य वन सेवा परीक्षा (State and State Forest Service Exam), SSC की कुछ परीक्षाएँ आदि।
वैसे आधिकारिक तौर पर तो दो ही चरण होते हैं। पहला- प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Examination), जिसे प्रीलिम्स कहते हैं और दूसरा- मुख्य परीक्षा (Main Exam), जिसे मेन्स कहते हैं। जबकि व्यावहारिक रूप में तीसरा चरण, व्यक्तित्व परीक्षण जुड़ा हुआ है, जिसे साक्षात्कार कहते हैं।
किस प्रकार से तीन चरणों में होने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है, महत्वपूर्ण शब्दावली।
कठिन से कठिन शब्दों का जितना ज्यादा ज्ञान होगा तीन चरणों में होने वाली परीक्षाओं के लिए उतना ही यह ज्ञान महत्वपूर्ण होगा। वो ऐसे कि……
प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Examination)।
प्रारंभिक परीक्षा में बहुत से प्रश्न ऐसे आते हैं, जिनमें शब्दों की जानकारी का खेल रहता है, जिनकी शब्दों के ज्ञान की डिक्शनरी जितनी अच्छी होती है, वो उतना ही जल्दी प्रश्न का जवाब ढूढ़ लेते हैं। या फिर शब्दों को लिंक करते हुए जवाब के बहुत करीब पहुँच जाते हैं।
मुख्य परीक्षा (Main Exam)।
जैसा की आप सभी जानते है कि मुख्य परीक्षा में सभी सवालों के जवाब लिखने होते है, तो आप खुद ही सोच सकते है कि जिस व्यक्ति के पास शब्दों की जानकारी जितनी अच्छी होगी वह उतना ही अच्छा जवाब लिख पायेगा और सटीक तरीके से समझा पायेगा।
इसका एक फायदा यह भी है कि अगर प्रश्न का सटीक जवाब नहीं मालूम है और शब्दों की जानकारी हमारे पास अच्छी है तो किसी भी प्रश्न के जवाब में हम कुछ न कुछ जरूर लिख पायेंगे।
व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार।
साक्षात्कार में किसी के भी व्यक्तित्व का परीक्षण लिया जाता है। व्यक्तित्व का परीक्षण का मतलब होता है, बुद्धि तत्परता (Presence Of Mind) का परीक्षण करना। इस हिसाब से किसी भी सवाल का जवाब देने में आपका शब्दों का ज्ञान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिस व्यक्ति के पास जितना ज्ञान होगा वह उतना ही तार्किक और सटीक जवाब दे पाएगा। इसके अलावा शब्दों का ज्ञान रखने वाला आदमी किसी को भी अपनी बातों में उलझा सकता है।
इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से भी अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए ये शब्दावलियाँ बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं।
महत्वपूर्ण शब्दावली क्यों है ज्ञानवर्धक।
ज्ञानवर्धक का मतलब होता है, ज्ञान में बढ़ोतरी करने वाला। ऐसा नहीं है की हम तीन चरणों वाली परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहे हैं, तो यह हमारे आवश्यक नहीं हैं। बहुत सारे ऐसे लोग होते है, जो हर क्षण अपने ज्ञान की बढ़ोतरी में लगे रहते हैं। कोई भी नई चीज पढ़ने का उनका उद्देश्य होता है, अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करना।
ज्ञान में बढ़ोतरी के क्या हैं फायदे।
ज्ञान में बढ़ोतरी का सबसे प्रमुख फायदा यह होता है कि जिस व्यक्ति के पास जितना अधिक ज्ञान होता है, वह व्यक्ति किसी भी तथ्य/बात को समझाने में उतना ही होशियार माना जाता है और उसके बात करने का एक अलग ही स्टैण्डर्ड होता है। उसके बात करने या बोलने के तरीके से समझ में आता है कि सामने वाला आदमी होशियार है।
जिस व्यक्ति के पास शब्दों का जितनी अधिक ज्ञान होता है, उसके द्वारा बात, बहस, तर्क, वितर्क के दौरान उसमें एक अलग लेवल का आत्म-विश्वास नजर आता है। इसके अलावा लोग उसको दूसरों की अपेक्षा अलग इज्जत और सम्मान देते हैं।
महत्वपूर्ण शब्दावलियां पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई महत्वपूर्ण शब्दावली का कॉलम और उसमें दी गई तार्किक जानकारी आप सभी को कैसी लगी? कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा।