12 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 12 February 2023

Current Affairs of 12 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 12 फरवरी 2023

Q.01 आरबीआई द्वारा सिक्कों की किल्लत को दूर करने के लिए कितने शहरों में क्यूआर कोड कॉइन वेंडिंग मशीन के लिए पायलट प्रोक्जेट शुरू करने जा रहा है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति एक क्यूआर कोड स्कैन कर और यूपीआई से पेमेंट कर कॉइन वेंडिंग मशीन से सिक्के निकाल सकेगा?

A) 12 शहरों में

B) 10 शहरों में

C) 15 शहरों में

D) 5 शहरों में

उत्तर: A)

Q.02 देश की किस सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी को एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी), यूएसए द्वारा ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया है?

A) डिस्कॉम

B) एनटीपीसी लिमिटेड

C) नीपको

D) मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड

उत्तर: B)

Q.03 नृत्य, कला और संगीत के शौकीनों के लिए बहुत ही खास फेस्टिवल्स माना जाने वाला काला घोड़ा कला महोत्सव 2023 का आयोजन कहां किया गया?

A) जयपुर

B) लखनऊ

C) मुंबई

D) ग्वालियर

उत्तर: C)

Q.04 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के किस हिल स्टेशन में भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट खोला गया है?

A) गुलमर्ग

B) किश्तवाड़

C) बाबा बर्फानी

D) सोनमर्ग

उत्तर: A)

Q.05 टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी कौन बने हैं?

A) हाशिम अमला

B) स्टीव स्मिथ

C) उस्मान ख्वाजा

D) गैरी बैलेंस

उत्तर: D)

Q.06 भारत ने तुर्किये और सीरिया में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए कौन सा ऑपरेशन चलाया है?

A) ऑपरेशन भूकंप

B) ऑपरेशन मदद

C) ऑपरेशन दोस्त

D) ऑपरेशन बचाव

उत्तर: C)

Q.07 UPI पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला ऐप कौन बना है?

A) PhonePe

B) MobiKwik

C) GooglePay

D)Paytm

उत्तर: B)

Q.08 यूनेस्को, भारत के किस प्रसिद्ध विश्वविद्यालय को पहला जीवित विश्वविद्यालय विरासत के रूप में विश्व धरोहर घोषित करेगा?

A) नालंदा विश्वविद्यालय

B) तक्षशिला विश्वविद्यालय

C) वल्लभी विश्वविद्यालय

D) विश्वभारती विश्वविद्यालय

उत्तर: D)

Q.09 भारत में ड्रोन के लिए पहला अनमेंड ट्रैफिक मैनेजमेंट (यूटीएम -मानव रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली) सिस्टम किसके द्वारा लांच किया गया है?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

C) सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: C)

Q.10 ICC T-20 महिला विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?

A) बांग्लादेश

B) दक्षिण अफ्रीका

C) पाकिस्तान

D) भारत

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

11 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 11 February 2023

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद की जड़ और वर्तमान में दोनों देशों की स्थिति

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय