06 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 06 February 2023

Current Affairs of 06 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 6 फरवरी 2023

Q.01 2023 के लिए भारत का हज कोटा कितना निर्धारित किया गया है?

A) 2,00,000

B) 3,00,000

C) 1,75,025

D) 1,50,000

उत्तर: C)

Q.02 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया?

A) पाकिस्तान

B) बांग्लादेश

C) श्रीलंका

D) सऊदी अरब

उत्तर: A)

Q.03 हर साल जनता को शिक्षित करने, जागरूकता बढाने और दुनिया भर के व्यक्तियों और सरकारों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव डालकर लाखों लोगों की जान बचाने का प्रयास करने के उद्देश्य से हर साल कितने फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है?

A) 3 फरवरी

B) 4 फरवरी

C) 5 फरवरी

D) 6 फरवरी

उत्तर: B)

Q.04 2027 के फुटबॉल एशियाई कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

A) कतर

B) बहरीन

C) सऊदी अरब

D) इजरायल

उत्तर: C)

Q.05 चैटजीपीटी (ChatGPT) की कंपनी OpenAI को टक्कर देने के लिएGoogle ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप, एंथ्रोपिक (Anthropic) में कितने मिलियन डॉलर का निवेश किया है?

A) लगभग 200 मिलियन डॉलर

B) लगभग 300 मिलियन डॉलर

C) लगभग 100 मिलियन डॉलर

D) लगभग 500 मिलियन डॉलर

उत्तर: B)

Q.06 फॉक्सकॉन, वेदांता ने भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए किस यूरोपीय कंपनी के साथ टेक-अप की योजना बनाई है?

A) STMicroelectronics (STM)

B) इंफीनियॉन कंपनी

C) इंटेल

D) SMIC

उत्तर: A)

Q.07 विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों, या विश्वासों के बारे में जागरूकता और सहिष्णुता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल कितने फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity)’ मनाया जाता है?

A) 1 फरवरी

B) 2 फरवरी

C) 3 फरवरी

D) 4 फरवरी

उत्तर: D)

Q.08 किस राज्य ने ‘राष्‍ट्रीय खाद्य तेल मिशन – ऑयल-पाम के अंतर्गत’ पतंजलि फूड्स लिमिटेड के साथ पाम ऑयल की खेती और प्रसंस्‍करण हेतु आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर किया है?

A) त्रिपुरा

B) मिजोरम

C) मेघालय

D) नागालैंड

उत्तर: D)

Q.09 किस देश की करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाई जाएंगी?

A) सूडान

B) ऑस्ट्रेलिया

C) न्यूजीलैंड

D) म्यानमार

उत्तर: B)

Q.10 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इस्लाम नगर गांव का नया नाम क्या रखा गया है?

A) जगदीशपुर

B) रामपुर

C) सेमरिया

D) उमरिया

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

05 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 05 February 2023

बजट से संबंधित प्रमुख शब्दावलियां, जो बजट को पढ़ना और समझना कर देंगी आसान

पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं? पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय