Current Affairs In Hindi – 01 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 01 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 01 मई 2023

Q.01 विश्व स्तर पर विभिन्न पृष्ठभूमियों से लोगों को जोड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने कितने अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस के रूप में नामित किया है?

A) 30 अप्रैल

B) 29 अप्रैल

C) 28 अप्रैल

D) 25 अप्रैल

उत्तर: A

Q.02 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्तीय अशांति, मुद्रास्फीति के दबाव, रूस-यूक्रेन संघर्ष के प्रभाव और कोविड-19 के चल रहे प्रभावों जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी किस देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया है?

A) चीन

B) भारत

C) रूस

D) अमेरिका

उत्तर: B

Q.03 प्रीमियम भुगतान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) ई-रुपया (ई₹) को स्वीकार करने वाली पहली सामान्य बीमा कंपनी कौन बनी है?

A) बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस

B) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस

C) रिलायंस जनरल इंश्योरेंस

D) भारतीय जीवन बीमा

उत्तर: C

Q.04 द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन द्वारा ग्लोबल गोल्ड अवार्ड से किस भारतीय महारत्न कंपनी को सम्मानित किया गया है?

A) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)

B) कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)

C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL)

D) पावर फाइनेंस कारपोरेशन (PFC)

उत्तर: A

Q.05 पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की वर्तमान अध्यक्ष भारतीय-अमेरिकी नीली बेंदापुडी को संयुक्त राज्य अमेरिका में उच्च शिक्षा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए इमिग्रेंट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। नीली बेंदापुडी का जन्म भारत के किस शहर में हुआ था?

A) चेन्नई

B) रांची

C) विशाखापट्टनम

D) आइजोल

उत्तर: C

Q.06 किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने सिम्युलेटेड चंद्रमा धूल से वैक्यूम वातावरण में ऑक्सीजन निकालने में सफलता हासिल की है, जो भविष्य में चंद्रमा पर मानव कॉलोनियों के लिए मार्गदर्शन बन सकती है?

A) रूस

B) जापान

C) चीन

D) अमेरिका

उत्तर: D

Q.07 श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमप्रशस्ति’ पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?

A) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

B) शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर: D

Q.08 नारायणन वाघुल द्वारा लिखित पुस्तक “रिफ्लेक्शंस” जो कि भारत के वित्तीय परिदृश्य में अपने कई दशकों के अनुभवों का विस्तृत विवरण प्रदान करती है, का विमोचन मुंबई में किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

उत्तर: B

Q.09 कैरेबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य देश में विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर प्रसाद द्वारा भारत के दूतावास का उद्घाटन किया गया डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी क्या है?

A) किंग्सटन

B) हवाना

C) सान जुआन

D) सेंटो डोमिंगो

उत्तर: D

Q.10 “पशु चिकित्सा पेशे में विविधता, समानता और समावेशिता को बढ़ावा देना” थीम के तहत विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2023 कब मनाया गया?

A) 30 अप्रैल

B) 29 अप्रैल

C) 28 अप्रैल

D) 1 मई

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 30 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

पेले कोट्स – Pele Quotes | पेले की प्रतिभा और उनके प्रति लोगों में सम्मान

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय