Current Affairs In Hindi – 30 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 30 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 30 अप्रैल 2023

Q.01 मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित किए गए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को मिला पहला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड किस फिल्म को मिला था?

A) दो बीघा जमीन

B) राजा हिंदुस्तानी

C) रानी रूपमती

D) बरसात की रात

उत्तर: A

Q.02 भारत के किस उद्योगपति को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है?

A) मुकेश अंबानी

B) रतन टाटा

C) गौतम अदानी

D) आनंद महिंद्रा

उत्तर: B

Q.03 भारत के किस आईटी संस्थान के साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकी इनोवेशन हब (सी 3 आई हब) ने राष्ट्रीय अंतरविषयीय साइबर-फिजिकल सिस्टम मिशन (एनएम-आईसीपीएस) के तहत साइबर सुरक्षा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है?

A) आईआईटी मद्रास

B) आईआईटी रुड़की

C) आईआईटी कानपुर

D) आईआईटी दिल्ली

उत्तर: C

Q.04 भारतीय पेशेवर पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी नेपाल में स्थित दुनिया के 10वें सबसे ऊंचे पर्वत अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं। विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?

A) कंचनजंगा

B) K2 या माउंट गॉडविन ऑस्टेन

C) धौलागिरी

D) माउंट एवरेस्ट

उत्तर: D

Q.05 8 टेस्ट में 50-विकेट का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 टेस्ट में 50-विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?

A) प्रभात जयसूर्या

B) अक्षर पटेल

C) कुलदीप यादव

D) मोहम्मद सिराज

उत्तर: A

Q.06 संयुक्त सैन्य अभ्यास “अजेय वारियर -23” का 7 वां संस्करण वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम के सैलिसबरी प्लेन्स में 27 अप्रैल से 11 मई 2023 तक चलेगा। अजेय वारियर किन दो देशों के बीच का संयुक्त सैन्य अभ्यास है?

A) भारत और अमेरिका

B) अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम

C) भारत और यूनाइटेड किंगडम

D) यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस

उत्तर: C

Q.07 भारत 3-4 जुलाई को नई दिल्ली में SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। SCO की स्थापना कब हुई थी?

A) 2000

B) 2001

C) 2002

D) 2003

उत्तर: B

Q.08 ब्रिटिश एफ4 चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?

A) मिशेल कैटीगहन

B) अनुराग गोस्वामी

C) सचिन जायसवाल

D) जेडेन पेरियाट

उत्तर: D

Q.09 भारत के किस राज्य के यमुनानगर जिले में स्थित कालेसर नेशनल पार्क में 10 साल बाद बाघ देखा गया है?

A) पंजाब

B) हरियाणा

C) हिमाचल प्रदेश

D) उत्तराखंड

उत्तर: B

Q.10 केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में स्थित सिलवासा शहर में ‘नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

B) मनसुख मांडविया

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) अमित शाह

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 29 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत में जल निकायों की पहली गणना | First census of water bodies in India

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय