Current Affairs In Hindi – 04 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 04 मई 2023

Q.01 “Shaping a Future of Rights: Freedom of Expression as a Driver for All Other Human Rights,” विषय पर केंद्रित विश्व प्रेस दिवस 2023, 3 मई को मनाया गया विश्व प्रेस दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई थी?

A) 1993

B) 2001

C) 2005

D) 1999

उत्तर: A

Q.02 भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत तलाक के लिए 6 महीने के वेटिंग पीरियड को खत्म कर दिया है?

A) अनुच्छेद 40

B) अनुच्छेद 32

C) अनुच्छेद 142

D) अनुच्छेद 13

उत्तर: C

Q.03 समाजवादी नेता के रूप में उनके योगदान के लिए नई दिल्ली में “शताब्दी पुरुष” (मैन ऑफ द सेंचुरी) की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?

A) लालू प्रसाद यादव

B) पंडित राम किशन

C) मुलायम सिंह यादव

D) अखिलेश यादव

उत्तर: B

Q.04 भारत स्थित किस देश के उच्‍चायोग ने कारगिल में एक परियोजना ”जड़ों की ओर लौटो” के लिए सरकारी मदद की घोषणा की है?

A) जापान

B) अमेरिका

C) दक्षिण कोरिया

D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: D

Q.05 बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को अंतिम मील तक ले जाने और देश के विकास में योगदान देने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी पेश किया है एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई थी?

A) 1994

B) 2004

C) 1968

D) 1955

उत्तर: A

Q.06 28 वर्षीय स्नूकर खिलाड़ी लुका ब्रेसेल ने शेफील्ड के क्रूसिबल में एक रोमांचक फाइनल में मार्क सेल्बी को हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता लुका ब्रेसेल किस देश के रहने वाले हैं?

A) लक्जमबर्ग

B) नीदरलैंड

C) बेल्जियम

D) पोलैंड

उत्तर: C

Q.07 न्यूरल नेटवर्क्स पर अपने काम के लिए ‘कंप्यूटिंग का नोबेल पुरस्कार’ जीतने वाले जोफ्री हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दे दिया। AI का जनक किसे माना जाता है?

A) सुंदर पिचई

B) एलन मस्क

C) मार्क जुकरबर्ग

D) जोफ्री हिंटन

उत्तर: D

Q.08 संयुक्त राष्ट्र ने प्रेस स्वतंत्रता के लिए उसका प्रमुख पुरस्कार “सच्चाई और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता के लिए” किस देश की जेल में बंद तीन महिला पत्रकारों को प्रदान किया है?

A) ईरान

B) इराक

C) सीरिया

D) लेबनान

उत्तर: A

Q.09 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के हिस्से के रूप में किस कक्षा के पाठ्यक्रम में कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने का निर्णय लिया है?

A) कक्षा 9 से 10

B) कक्षा 6 से 8

C) कक्षा 5 से 6

D) कक्षा 11 से 12

उत्तर: B

Q.10 किस राज्य ने पुरुष और महिला भारतीय हॉकी टीमों (सीनियर और जूनियर) के लिए अपने प्रायोजन को 2023 से 2033 तक, यानी दस साल के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है?

A) पश्चिम बंगाल

B) तेलंगाना

C) ओडिशा

D) छत्तीसगढ़

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

पेले कोट्स – Pele Quotes | पेले की प्रतिभा और उनके प्रति लोगों में सम्मान

भारत में जल निकायों की पहली गणना | First census of water bodies in India

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय