Current Affairs In Hindi – 05 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi –05 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi –05 मई 2023

Q.01 क्वांटास एयरवेज लिमिटेड के इतिहास में पहली बार एक महिला वैनेसा हडसन को कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है क्वांटास एयरवेज लिमिटेड किस देश की कंपनी है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) न्यूजीलैंड

C) जापान

D) भारत

उत्तर: A

Q.02 हाल ही में अमिताभ कांत द्वारा लिखित पुस्तक “मेड इन इंडिया: 75 ईयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज” का विमोचन किया गया यह पुस्तक किसके द्वारा प्रकाशित की गई है?

A) प्रभात प्रकाशन

B) रूपा प्रकाशन इंडिया

C) वाणी प्रकाशन

D) राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड

उत्तर: B

Q.03 वैश्विक मीडिया निगरानी संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2023 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 180 देशों में से 161वें स्थान पर रहा। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) किस देश की संस्था है?

A) अमेरिका

B) यूनाइटेड किंगडम

C) फ्रांस

D) इटली

उत्तर: C

Q.04 राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह को फ्रांस में बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेने के लिए तैयार आईएएफ टीम का हिस्सा बनाया गया है। भारत और फ्रांस के बीच कौन सा युद्ध अभ्यास होने वाला है?

A) सूर्य किरण

B) गरुड़

C) इंद्रधनुष

D) ओरियन

उत्तर: D

Q.05 वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने कोविड-19 महामारी के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सहायता प्रदान करने के लिए “विवाद से विश्वास I – एमएसएमई को राहत” नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है। भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे?

A) आर. के. शनमुखम चेट्टी

B) लियाकत अली

C) मोरारजी देसाई

D) जॉन मथाई

उत्तर: A

Q.06 भारतीय मूल के अजय बंगा को आधिकारिक तौर पर विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। विश्व बैंक की स्थापना कब हुई?

A) 1945

B) 1944

C) 1960

D) 1952

उत्तर: B

Q.07 मार्गेरिटा डेला वैले की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के सीईओ के रूप में नियुक्ति की गई है। वोडाफोन किस देश की कंपनी है?

A) जापान

B) चीन

C) यूनाइटेड किंगडम

D) जर्मनी

उत्तर: C

Q.08 खनिकों के प्रयासों को चिह्नित करने के लिए हर साल 4 मई को राष्ट्रीय कोयला खनिक दिवस मनाया जाता है। कोयला कितने प्रकार का होता है?

A) 5

B) 3

C) 6

D) 4

उत्तर: D

Q.09 अपने कर्मयोगियों द्वारा दिए गए बलिदान और योगदान का सम्मान करने के लिए, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अपने 64 वें दिवस समारोह के हिस्से के रूप में “एकता और श्रद्धांजलि अभियान” का आयोजन कर रहा है। बीआरओ की स्थापना कब हुई थी?

A) 1960

B) 1971

C) 1965

D) 1962

उत्तर: A

Q.10 भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय संयुक्त अरब अमीरात में 01 से 04 मई तक आयोजित अरेबियन ट्रेवल मार्ट (एटीएम) 2023 में भाग ले रहा है। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी कहां है?

A) दोहा

B) दुबई

C) रियाद

D) मनामा

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 04 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

पेले कोट्स – Pele Quotes | पेले की प्रतिभा और उनके प्रति लोगों में सम्मान

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय