Current Affairs In Hindi – 06 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 06 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 06 मई 2023

Q.01 भारत के रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह और उनके मालदीव के समकक्ष मारिया दीदी ने मालदीव के तट रक्षक के लिए सिफावारू में एक बंदरगाह के निर्माण की शुरुआत की। मालदीव की राजधानी क्या है?

A) माले

B) कवरत्ती

C) इस्लामाबाद

D) काबुल

उत्तर: A

Q.02 राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (एनआईयूए) ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली में ‘रिवर-सिटीज एलायंस (आरसीए) ग्लोबल सेमिनार: अंतर्राष्ट्रीय नदी-संवेदनशील शहरों के निर्माण के लिए साझेदारी’ का आयोजन किया। नमामि गंगे कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?

A) 2015

B) 2014

C) 2016

D) 2017

उत्तर: B

Q.03 भारत के किस राज्य में देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) मेघालय

C) असम

D) नागालैंड

उत्तर: C

Q.04 इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और जाने-माने कमेंटेटर मार्क निकोलस को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को अगला अध्यक्ष चुना गया है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की स्थापना कब हुई थी?

A) 1626

B) 1891

C) 1750

D) 1787

उत्तर: D

Q.05 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2023 में 88.67 मीटर थ्रो के साथ जीत हासिल की है। दोहा निम्न में से किस देश की राजधानी है?

A) कतर

B) सऊदी अरब

C) बहरीन

D) संयुक्त अरब अमीरात

उत्तर: A

Q.06 यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय को हिंदू देवी काली को विकृत तरीके से चित्रित करने वाले एक आपत्तिजनक ट्वीट को पोस्ट करने के बाद ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। यूक्रेन कितने देशों के साथ सीमा साझा करता है?

A) 5

B) 4

C) 6

D) 7

उत्तर: D

Q.07 एक्सेंचर ने अजय विज को कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर और संदीप दत्ता को अपनी इंडिया मार्केट यूनिट का लीड नियुक्त किया है। एक्सेंचर का मुख्यालय कहां है?

A) लंदन (यूनाइटेड किंगडम)

B) डबलिन (आयरलैंड)

C) पेरिस (फ्रांस)

D) बर्लैंड (जर्मनी)

उत्तर: B

Q.08 भारत के अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने म्यांमार में अपने बंदरगाह को $30 मिलियन में बेच दिया है म्यानमार की राजधानी कहां है?

A) नैप्यीडॉ

B) विएंताइन

C) वर्मा

D) बैंकॉक

उत्तर: A

Q.09 यूएई सरकार ने ‘मशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मेलन शुरू किया, जो पूरे क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक है। यूएई की राजधानी कहां है?

A) रियाद

B) अबू धाबी

C) जेरुसलम

D) ब्राजीलिया

उत्तर: B

Q.10 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 का आधिकारिक लोगो, शुभंकर, मशाल, गान और जर्सी किसके द्वारा लॉन्च की गयी?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

C) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

D) गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 05 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

कोच्चि जल मेट्रो परियोजना – Kochi Water Metro Project | देश की पहली वाटर मेट्रो ट्रेन

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय