Current Affairs In Hindi – 01 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi - 01 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 01 अप्रैल 2023

Q.01 कचरे को कम करने और टिकाऊ उत्पादन और उपभोग नीतियों को बढ़ावा देने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल कितने मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य कचरा दिवस मनाया जाता है?

A) 30 मार्च

B) 31 मार्च

C) 29 मार्च

D) 1 अप्रैल

उत्तर: A

Q.02 2014 में जो रक्षा निर्यात 900 करोड़ था और वर्तमान में 15000 करोड़ है, उसे 2026 तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कितने करोड़ पहुंचाने की अपेक्षा की गई है?

A) 20,000 से 25,000 करोड़

B) 25,000 से 30,000 करोड़

C) 30,000 से 35,000 करोड़

D) 35,000 से 40,000 करोड़

उत्तर: D

Q.03 भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ (एसोचैम) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

A) विजय सिंह

B) अजय सिंह

C) परमीत नागर

D) राजीव भल्ला

उत्तर: B

Q.04 वर्तमान वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से शक्तिकांत दास जी की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की 601वीं केंद्रीय बैठक कहां आयोजित की गई?

A) अमरावती

B) रांची

C) हैदराबाद

D) इंदौर

उत्तर: C

Q.05 दुनिया के सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में से एक किस पक्षी को संरक्षित रखने और उसकी संरक्षा करने के लिए भारत सरकार देश भर में विभिन्न उपायों को लागू कर रही है?

A) शुतुरमुर्ग

B) सारस

C) टर्की

D) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

उत्तर: D

Q.06 नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (नई दिल्ली) अपनी 69वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2023 में पहली बार “स्प्रिंग फिएस्ता” आयोजित करने जा रहा है 29 मार्च, 1954 को इसका उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था?

A) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

C) पंडित जवाहरलाल नेहरू

D) सरदार वल्लभभाई पटेल

उत्तर: A

Q.07 सामाजिक परिवर्तन लाने और यूनिवर्सिटी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने और जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए लोगों की प्रेरणा का स्रोत बने किस भारतीय उद्योगपति को टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया?

A) गौतम अदानी

B) मुकेश अंबानी

C) नवीन जिंदल

D) लक्ष्मीपत सिंघानिया

उत्तर: C

Q.08 हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार पासपोर्ट इंडेक्स में भारत किस स्थान पर है?

A) 120

B) 144

C) 109

D) 111

उत्तर: B

Q.09 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने दूध में मिलावट का पता लगाने हेतु पॉकेट-फ्रेंडली डिवाइस विकसित किया है, जो 30 सेकंड में मिलावट का पता लगा सकता है?

A) आईआईटी दिल्ली

B) आईआईटी रुड़की

C) आईआईटी कानपुर

D) आईआईटी मद्रास

उत्तर: D

Q.10 किस कंपनी ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के साथ जुड़कर 2023 सीजन के लिए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आधिकारिक साझेदार बनने का फैसला किया है?

A) सनलाइट

B) हर्बालाइफ

C) टेक महिंद्रा

D) पेटीएम

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 31 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भूकंप रोशनी (Earthquake Lights) क्या होती है और किन कारणों की वजह से होती है?

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़ेJoin Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय