हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 02 अप्रैल 2023
Q.01 ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम हेतु विश्व बैंक ने भारत के किस राज्य को 36.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने की मंजूरी दी है?
A) कर्नाटक
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) तेलंगाना
उत्तर: A
Q.02 भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ब्राह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) के साथ लंबी दूरी की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के लिए 1700 करोड़ रुपए से अधिक मूल्यांकन के एक संविदा पर हस्ताक्षर किया है। ब्राह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) भारत का किस देश के साथ एक संयुक्त उद्यम है?
A) अमेरिका
B) फ्रांस
C) जर्मनी
D) रूस
उत्तर: D
Q.03 किस कंपनी ने प्रवीर सिन्हा को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त करने की घोषणा की है?
A) टाटा स्टील
B) टाटा पावर
C) टेक महिंद्रा
D) मुथूट फिनकॉर्प
उत्तर: B
Q.04 दिल्ली में संचार भवन और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र कार्यालय के बीच भारत के पहले क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक को संचालित किया गया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रणाली के एन्क्रिप्शन को तोड़ने वाले ईमानदार हैकरों के लिए कितने लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया है?
A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 15 लाख
D) 20 लाख
उत्तर: B
Q.05 हीरो मोटोकॉर्प की बोर्ड ने किसको 1 मई से कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?
A) अब्दुल रहमान
B) रमेश सिन्हा
C) निरंजन गुप्ता
D) समीर खान
उत्तर: C
Q.06 वेदांता की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जयपुर के चोनप गांव में भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है?
A) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
B) ईडन गार्डन
C) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
D) धर्मशाला
उत्तर: A
Q.07 स्टार स्पोर्ट्स ने किस बॉलीवुड अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
A) अजय देवगन
B) अक्षय कुमार
C) रणवीर सिंह
D) आयुष्मान खुराना
उत्तर: C
Q.08 भारत में पहली बार किस कोर्ट ने ChatGPT की मदद से ‘हत्या’ के मामले में जमानत पर फैसला किया?
A) मुंबई हाई कोर्ट ने
B) मद्रास हाई कोर्ट ने
C) बिलासपुर हाई कोर्ट ने
D) पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने
उत्तर: D
Q.09 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की 52वीं सत्र में, स्विट्जरलैंड के जेनेवा में “वॉर एंड वुमेन” नामक एक पुस्तक का विमोचन किया गया, जो 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान सेना द्वारा उत्पन्न सेक्सुअल हिंसा के शिकार बंगाली महिलाओं के संदेहास्पद कार्यों को उजागर करती है। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A) डॉ. एम ए नरीमन
B) डॉ. एम ए हसन
C) चेतन भगत
D) आर.एन. नारायणन
उत्तर:
Q.10 किस अमेरिकी महिला धावक को एक दशक बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है?
A) लशिंदा डेमस
B) एलिसन फेलिक्स
C) कैसिडी
D) क्षमा शर्मा
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 01 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
किस कानून के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है? समझिए सरल शब्दों में
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।