मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | Part – 1

MP Gk Questions: आज के इस लेख में हम मध्य प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के 100 प्रश्न के बारे में जानेंगे, जोकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और MP Govt Job के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं, खासतौर से मध्यप्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए। (MP Gk Questions, MP Gk Questions in Hindi, MP Gk Quiz, MP Gk Mock Test, MP Gk Test, MP Gk, MP Gk in Hindi)

तो आइए शुरू करते हैं…….

MP Gk Questions – MP Gk Questions in Hindi

यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 100 सवाल – 100 Questions of General Knowledge

Q.1 रानी रूपमती का महल कहां स्थित है?

Q.2 बाज बहादुर कहां का शासक था?

Q.3 मध्यप्रदेश में स्थित रेवा कुंड कहां पर स्थित है?

Q.4 रेवा कुंड किसने बनवाया था?

Q.5 ग्वालियर में गुजरी महल और ग्वालियर महल किसने बनवाया था?

Q.6 मृगनयनी किसकी रचना है?

Q.7 उदयगिरि की मूर्तियां किस धर्म से संबंधित है?

Q.8 उदयगिरि की किस नंबर की गुफा में विष्णु जी के वराह अवतार की प्रतिमा स्थित हैं?

Q.9 खरबूजा महल मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Q.10 किस जिले को दक्षिण भारत का द्वार कहा जाता है?

Q.11 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में शहीद होने वाली प्रथम महिला कौन थी?

Q.12 मध्यप्रदेश के फूल बाग में किसका स्मारक स्थित है?

Q.13 मध्यप्रदेश की ‘विलोवा की गुफाएं’ कहां स्थित हैं?

Q.14 अजय गढ़ का किला किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

Q.15 सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?

Q.16 सती प्रथा पर रोक लगाने के लिए कानून कब पारित किया गया था?

Q.17 पुरास्थल नावदा टोली कहां स्थित है?

Q.18 ताजमहल किस नमूने के आधार पर बनवाया गया था?

Q.19 घुमाओ महल को और किस नाम से जाना जाता है?

Q.20 मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध राजवाड़ा महल कहां स्थित है?

Q.21 मध्यप्रदेश में स्थित रानी कमलापति महल कहां स्थित है?

Q.22 मध्यप्रदेश में स्थित रानी कमलापति महल कब बनवाया गया था?

Q.23 चित्रकूट किस नदी के किनारे स्थित है?

Q.24 किस मोरक्को यात्री ने अपने लेखों में खजुराहो मंदिर का उल्लेख किया था?

Q.25 पर्यटन स्थल अमरकंटक किस कारण से प्रसिद्ध माना गया है?

Q.26 पचमढ़ी किस पहाड़ी पर स्थित है?

Q.27 मध्यप्रदेश का कश्मीर किसे कहा जाता है?

Q.28 मध्यप्रदेश का भरहुत स्तूप कहां है?

Q.29 मध्यप्रदेश का भरहुत स्तूप किसके द्वारा बनवाया गया था?

Q.30 भरहुत स्तूप अलेक्जेंडर द्वारा कब खोजा गया था?

Q.31 विष्णु के वराह अवतार की प्रतिमा किन गुफाओं में पाई जाती हैं?

Q.32 उज्जैन का प्राचीन नाम क्या है?

Q.33 बेसनगर का गरुड़ स्तंभ किस धर्म से संबंधित है?

Q.34 भागभद्र का संबंध किस वंश से था?

Q.35 शुंग वंश की राजधानी क्या थी?

Q.36 पुरातत्व स्थल कायथा किस नगर के समीप स्थित है?

Q.37 मध्यप्रदेश के ताज–उल–मस्जिद और गौहर महल किस जिले में स्थित हैं?

Q.38 अकबर नामा किसके द्वारा लिखी गई?

Q.39 हिंडोला महल और जहाज महल कहां स्थित है?

Q.40 प्रसिद्ध शौकत महल कहां पर स्थित है?

Q.41 अशर्फी महल और नीलकंठ महल कहां पर स्थित है?

Q.42 अशर्फी महल किसके द्वारा बनवाया गया था?

Q.43 नीलकंठ महल (जिसमे शिव जी का मंदिर है) किसने बनवाया था?

Q.44 भोपाल में स्थित रानी महल और चमन महल का निर्माण किसने करवाया था?

Q.45 भोपाल का पहला महल किस नाम से जाना जाता है?

Q.46 प्राचीन मोती महल का निर्माण किसने करवाया था?

Q.47 मोती मस्जिद का निर्माण कार्य किसने करवाया था?

Q.48 मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले किस वंश के राजा थे?

Q.49 सोनगिरि की प्रसिद्ध जैन मंदिर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Q.50 मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल, जो अपने मंदिरों के लिए विख्यात है?

Q.51 महाकालेश्वर मन्दिर कहां है?

Q.52 मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन सा है?

Q.53 मध्यप्रदेश के किस किले में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?

Q.54 भगवान बाहुबली की प्रतिमा कहां स्थित है?

Q.55 सांदीपनी आश्रम कहां है?

Q.56 मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रम्हा, विष्णु और महेश ने बाल्य अवतार लिया था?

Q.57 कान्हारगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है?

Q.58 मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?

Q.59 मध्यप्रदेश में पशुपति नाथ का मंदिर कहां स्थित है?

Q.60 मध्यप्रदेश में दादाजी दरबार कहां स्थित है?

Q.61 पीतांबर पीठ कहां स्थित है?

Q.62 भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?

Q.63 धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया ?

Q.64 मध्यप्रदेश में सूर्य मंदिर किस जिले में स्थित है?

Q.65 मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिव मंदिर कहां स्थित है?

Q.66 राम सीता और लक्ष्मण सरोवर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?

Q.67 सास–बहू मंदिर कहां स्थित है?

Q.68 भोपाल स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

Q.69 भूमिका शैली के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए?

Q.70 चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Q.71 कच्छपघात मंदिर स्थापत्य कहां देखने को मिला है?

Q.72 मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11–12वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली हैं?

Q.73 मध्यप्रदेश में भास्कर मंदिर कहां पर स्थित है?

Q.74 बड़े बाबा का मंदिर कहां पर स्थित है?

Q.75 भैंसदेही का प्राचीन शिवमन्दिर किस जिले में स्थित है?

Q.76 मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा कहां स्थित है?

Q.77 उज्जैन में गोपाल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

Q.78 कमाल मौला की मस्जिद मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Q.79 विश्व का ऐसा कौन सा मंदिर है, जिसका पट वर्ष में केवल एक बार खुलता है?

Q.80 मध्यप्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला ‘क्लॉक टेंपल’ बनाया गया है?

Q.81 लाट की मस्जिद कहां स्थित है?

Q.82 अमरकंटक और किस नाम से जाना जाता है?

Q.83 एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ‘ताज–उल–मस्जिद’ कहां स्थित है?

Q.84 अधूरा लेकिन एक अदभुत शिव मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजा भोज द्वारा कहां कराया गया था?

Q.85 ‘दी ताज–उल–मस्जिद’ किस कला की उत्कृष्ट कृति है?

Q.86 मध्य प्रदेश का कौन सा शहर बौद्ध धर्म शहर के रूप में प्रसिद्ध है?

Q.87 चंदेलो ने खजुराहो में कितने मंदिर बनवाए ?

Q.88 काकन मठ शिव मंदिर के लिए जाना जाने वाला सिहोनिया, मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Q.89 सीतामढ़ी मंदिरों का समूह कहा स्थित है?

Q.90 पातालेश्वर मंदिर कहां स्थित है?

Q.91 चित्रगुप्त मंदिर में किस देवता की मंदिर है, जो एक ही कबूतर पर स्थित चौथा मंदिर है?

Q.92 भगवान आदिनाथ की 72 फीट की प्रतिमा मध्यप्रदेश में कहां स्थित है?

Q.93 मध्यप्रदेश का कौन सा नगर बौद्ध नगरी के नाम से जाना जाता है?

Q.94 ओंकार मांधाता किस लिए जाना जाता है?

Q.95 आठखंभा और ब्रजमठ मंदिर कहां स्थित है?

Q.96 किस राज्य में स्तूपों का विशाल सकेंद्रण स्थित है?

Q.97 चतुर्भुज मंदिर का मुख्य देवता किसे माना गया है?

Q.98 महेश्वर का प्राचीन नाम क्या था?

Q.99 कौन सा धर्म मध्यप्रदेश राज्य का प्रमुख धर्म है?

Q.100 ओरछा के चतुर्भुज मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions

Q.1 धार Q.2 मालवा का Q.3 मांडू Q.4 बाजबहादुर Q.5 मानसिंह Q.6 वृंदालाल वर्मा Q.7 हिंदू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म Q.8 5 Q.9 धार Q.10 बुरहानपुर Q.11 रानी अवंती बाई Q.12 रानी लक्ष्मीबाई Q.13 ग्वालियर Q.14 गुमान सिंह Q.15 राजा राम मोहन राय Q.16 1829 में Q.17 खारगोन Q.18 मांडू में होशंगाबाद का मकबरा Q.19 हिंडोला महल Q.20 इंदौर Q.21 भोपाल Q.22 1722 Q.23 मंदाकिनी नदी Q.24 इब्ब्नीवतुता Q.25 नर्मदा नदी का उदगम स्थल Q.26 धूपगढ़ पहाड़ी Q.27 पचमढ़ी Q.28 सतना Q.29 अशोक के द्वारा Q.30 1873 Q.31 उदयगिरि की गुफाओं में Q.32 अवंती Q.33 भागवत धर्म Q.34 शुंग राजवंश Q. 35 पाटलिपुत्र Q.36 उज्जैन Q.37 भोपाल Q.38 अबुल फजल Q.39 मांडू Q.40 भोपाल Q.41 मांडू Q.42 मोहम्मद शाह खिलजी Q.43 शाह वंदगा खां Q.44 सुल्तान मोहम्मद खान Q.45 गौहर महल Q.46 कुदसिया बेगम Q.47 सिकंदर जहां बेगम Q.48 चंदेल वंश Q.49 दतिया Q.50 खजुराहो Q.51 उज्जैन Q.52 तेली का मंदिर Q.53 बांधवगढ़ Q.54 गोम्मत गिरी Q.55 उज्जैन Q.56 चित्रकूट Q.57 दतिया Q.58 आदिनाथ की मूर्ति के लिए Q.59 मंदसौर Q.60 खंडवा Q.61 दतिया Q.62 कल्चुरी शासक युवराजदेव Q.63 परमारों ने Q.64 टीकमगढ़ Q.65 भोजपुर Q.66 जबलपुर Q.67 ग्वालियर Q.68 कुदसिया बेगम Q.69 परमार वंश Q.70 ओरक्षा दुर्ग Q.71 ग्वालियर Q.72 कसरावद Q.73 दतिया Q.74 दमोह Q.75 बैतूल Q.76 इंदौर Q.77 बायजाबाई Q.78 धार Q.79 पशुपति नाथ Q.80 इंदौर Q.81 धार Q.82 तीर्थराज Q.83 भोपाल Q.84 रायसेन Q.85 भोपाल Q.86 सांची Q.87 85 Q.88 मुरैना Q.89 चंदेरी Q.90 अनूपपुर Q.91 सूर्य देव Q.92 बड़वानी Q.93 सांची Q.94 ज्योतिर्लिंग Q.95 विदिशा Q.96 मध्यप्रदेश Q.97 भगवान शिव Q.98 माहिष्मति Q.99 हिंदू धर्म Q.100 बुंदेला राजपूत।

यह भी पढ़े:

किस कानून के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है? समझिए सरल शब्दों में

समुद्री शैवाल क्या है? समुद्री शैवाल के लाभ, उपयोग और महत्व

बेहतर जानकारी और हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जोड़ें Join Telegram

General Knowledge Quiz – सामान्य ज्ञान क्विज

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 100 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय