हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 03 अप्रैल 2023
Q.01 Niyogi Books द्वारा प्रकाशित पुस्तक “Why Can’t Elephants be Red? किसके द्वारा लिखी गई है?
A) अभिनेत्री वाणी त्रिपाठी टिकू
B) शरद सिंह
C) शालिनी शाह
D) अमृता सिंह
उत्तर: A
Q.02 भारत के किस राज्य की कांगड़ा चाय को यूरोपीय जीआई टैग मिला है?
A) असम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) हिमाचल प्रदेश
D) मणिपुर
उत्तर: C
Q.03 हाल ही में नाटो (NATO) का 31वां सदस्य कौन सा देश बना है?
A) नार्वे
B) स्वीडन
C) डेनमार्क
D) फिनलैंड
उत्तर: D
Q.04 भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रोग्राम “न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम” (NILP) के तहत FY 2022-23 से 2026-27 तक 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले कितने करोड़ व्यक्तियों को लिट्रेसी प्रदान करना है?
A) 10 करोड़
B) 5 करोड़
C) 7 करोड़
D) 2 करोड़
उत्तर: B
Q.05 हर साल 1 अप्रैल को भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
A) 1 अप्रैल 1935
B) 15 अगस्त 1947
C) 1 अप्रैल 1952
D) 1 अप्रैल 1942
उत्तर: A
Q.06 100% विद्युतीकृत रेलवे नेटवर्क वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
A) पश्चिम बंगाल
B) महाराष्ट्र
C) हरियाणा
D) मध्य प्रदेश
उत्तर: C
Q.07 अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्ट-अप को तेजी से अपने नए विचारों को कार्यान्वयन योग्य मॉडल में बदल कर उसे सक्षम बनाने के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक डिजाइन प्रयोगशाला का उद्घाटन भारत के किस शहर में किया गया है?
A) रांची
B) अहमदाबाद
C) इंदौर
D) जयपुर
उत्तर: B
Q.08 अमित क्षत्रिया, एक भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर जिन्हें सॉफ्टवेयर और रोबोटिक्स में विशेषज्ञता है, को किस स्पेस एजेंसी के हाल ही में स्थापित मून टू मार्स प्रोग्राम के प्रथम प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
A) इसरो
B) नासा
C) स्पेस एक्स
D) रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी
उत्तर: B
Q.09 हाल ही में भारत के किस बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की है?
A) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
B) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
C) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
D) एचडीएफसी बैंक
उत्तर: A
Q.10 हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच 10वें सामंजस्य समुद्री अभ्यास एसएलआईएनएक्स-2023 (SLINEX) का आयोजन कहां हुआ है?
A) जाफना
B) रांची
C) कोलकाता
D) कोलंबो
उत्तर: D
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 02 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | Part – 1
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।