विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 11 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

Today’s Current Affairs

Q.01 अरुणा साईराम को किस देश की सरकार द्वारा ‘शेवेलियर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) फ्रांस

B) UK

C) ऑस्ट्रेलिया

D) अमेरिका

उत्तर: A)

Q.02 यूएस न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने समग्र सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में कौन सा स्थान हासिल किया है?

A) 12वां

B) 05वां

C) 10वां

D) 31वां

उत्तर: D)

Q.03 G-20 शिखर सम्मलेन 2022 की अध्यक्षता कौन सा देश करने जा रहा है?

A) इंडोनेशिया

B) भारत

C) ब्राजील

D) चीन

उत्तर: A)

Q.04 पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जल मार्ग शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?

A) उज्जैन

B) मुंबई

C) वाराणसी

D) जयपुर

उत्तर: C)

Q.05 18वां अंतरराष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?

A) कोच्चि

B) उज्जैन

C) नागपुर

D) भोपाल

उत्तर: A)

Q.06 इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन (आईएनसीए) की 42वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया?

A) अलवर

B) देहरादून

C) श्रीनगर

D) दिल्ली

उत्तर: B)

Q.07 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?

A) हरियाणा

B) हिमाचल प्रदेश

C) उत्तराखंड

D) उत्तर प्रदेश

उत्तर: D)

Q.08 देश का पहला प्राइवेट राकेट कहां से लांच होने जा रहा है?

A) इसरो उपग्रह केंद्र (आईएसएसी), बेंगलुरु से

B) अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (सैक), अहमदाबाद से

C) सतीशधवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-शार), श्रीहरिकोटा से

D) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम से

उत्तर: C)

Q.09 शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

A) 10 नवंबर

B) 11 नवंबर

C) 01 नवंबर

D) 05 नवंबर

उत्तर: A)

Q.10 एडिडास कंपनी के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) एंडी जेसी

B) ब्योर्न गुल्डेन

C) शांतनु नारायण

D) भाविश अग्रवाल

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 09 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय