विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

Today’s Current Affairs

Q.01 भारत ने किस देश से अक्टूबर माह में सर्वाधिक कच्चे तेल का आयात किया?

A) सऊदी अरब

B) रूस

C) संयुक्त अरब अमीरात

D) इराक

उत्तर: B)

Q.02 हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी को किस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है?

A) नीति आयोग

B) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

C) विधि आयोग

D) राष्ट्रीय किसान आयोग

उत्तर: C)

Q.03 भारत की सर्वश्रेष्ठ एंप्लॉयर रिलायंस इंडस्ट्रीज को फोर्ब्स की ‘विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग 2022’ में कौन सा स्थान मिला है?

A) 20वां

B) 01वां

C) 05वां

D) 10वां

उत्तर: A)

Q.04 केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किस शहर में पीएम मोदी पर दो पुस्तकों का विमोचन किया?

A) न्यूयार्क

B) मास्को

C) टोक्यो

D) दुबई

उत्तर: D)

Q.05 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में किसको वर्ष 2021 के लिए ‘राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार’ (एनएफएनए) प्रदान किया?

A) बैंक कर्मचारियों को

B) नर्सिंग पेशेवरों

C) श्रमिकों को

D) किसानों को

उत्तर: B)

Q.06 भारत के किस तीर्थ स्थल को 2041 तक “शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन” पर्यटन स्थल बनाने का लक्ष्य रखा गया है?

A) मथुरा-वृन्दावन

B) वैष्णो देवी

C) शिरडी

D) सोमनाथ-द्वारिका

उत्तर: A)

Q.07 53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवम्‍बर के बीच भारत के किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?

A) राजस्थान

B) महाराष्ट्र

C) पंजाब

D) गोवा

उत्तर: D)

Q.08 आठ दिवसीय प्रतिष्ठित पुष्कर मेले की मेजबानी भारत का कौन सा राज्य करेगा?

A) केरल

B) तमिलनाडु

C) राजस्थान

D) हरियाणा

उत्तर: C)

Q.09 कंबोडिया में आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व कौन करेंगे?

A) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

B) राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर: A)

Q.10 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस देश की खुदरा कंपनी ‘मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash & Carry) के भारत में कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) जापान

C) जर्मनी

D) नेपाल

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 09 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

जानिए आरबीआई अधिनियम की धारा 45ZN के बारे में, आसान भाषा में

भारत ने NavIC क्यों बनाया, क्या है इसकी उपयोगिता ? जानें इसके पीछे की कहानी

क्या आप जानते हैं, अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के बीच क्या है अंतर?

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय