Current Affairs In Hindi – 13 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

13 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 13 मार्च 2023

Q.01 हाल ही में किस देश में महिलाओं के लिए सैन्य सेवा शुरू की गई है?

A) कोलंबिया

B) अर्जेंटीना

C) ब्राजील

D) इंडोनेशिया

उत्तर: A

Q.02 पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘मुंडक उपनिषद: द गेटवे टू इटर्निटी’ का विमोचन किसके द्वारा किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

D) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

उत्तर: C

Q.03 रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 667 करोड़ रुपये की लागत से कितने डोर्नियर विमान खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक सौदा किया है?

A) 10

B) 6

C) 15

D) 5

उत्तर: 6

Q.04 श्री राकेश साहनी जिनका हाल ही में निधन हो गया है, वह मध्य प्रदेश में किस पद से संबंधित थे?

A) योजना आयोग अध्यक्ष

B) मुख्य सचिव

C) विधान सभा सचिव

D) राज्यपाल

उत्तर: B

Q.05 हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) मोहित कुमार

B) रोहित जावा

C) राकेश भारती

D) जितेंद्र सिंह

उत्तर: B

Q.06 भारतीय सेना ने 09 मार्च 2023 को जम्मू-कश्मीर के किस जिले में 100 फुट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया?

A) उधमपुर

B) राजौरी

C) डोडा

D) धनबाद

उत्तर: C

Q.07 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17000 से अधिक रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं?

A) विराट कोहली

B) रविंद्र जडेजा

C) श्रेयस अय्यर

D) रोहित शर्मा

उत्तर: D

Q.08 हाल ही में चर्चा में रही ‘एज गुड एज माय वर्ड’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

A) ज्योति माथुर

B) अनुपम खेर

C) केएम चंद्रशेखर

D) शालिनी मल्होत्रा

उत्तर: C

Q.09 हाल ही में किस राज्य को भूस्खलन सूचकांक में शीर्ष पर रखा गया है?

A) उत्तराखंड

B) केरल

C) तेलंगाना

D) जम्मू और कश्मीर

उत्तर: A

Q.10 हाल ही में पुणे में यूथ–20 परामर्श श्रृंखला का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

C) अनुराग ठाकुर

D) राजेंद्र सिंह

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 12 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं | how to know how many sim cards are active in our name

प्रवासी और अप्रवासी में अंतर (Difference between Migrant and Immigrant)

नोस्ट्रो और वोस्ट्रो (Nostro and Vostro) बैंक खाते क्या होते हैं?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय