Current Affairs In Hindi – 14 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

13 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 14 मार्च 2023

Q.01 हाल ही में भारत सरकार ने किसेको एलआईसी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?

A) सिद्धार्थ मोहंती

B) रविंद्र कुमार

C) सौरभ जैन

D) राजीव कुमार

उत्तर: A

Q.02 टेस्ट में गेंद के लिहाज़ से सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?

A) रविंद्र जडेजा

B) कुलदीप यादव

C) अक्षर पटेल

D) मोहम्मद सिराज

उत्तर: C

Q.03 किस कंपनी ने इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी को एमडी और सीईओ के रूप में नामित किया है?

A) विप्रो: Wipro

B) टेक महिंद्रा: Tech Mahindra

C) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज: Tata Consultancy Services (TCS)

D) इंफोसिस: Infosys

उत्तर: B

Q.04 महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें विनिर्माण उद्योग में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किस भारतीय वाणिज्यिक वाहन निर्माता ने तमिलनाडु में अपने होसुर संयंत्र में 100 प्रतिशत महिला कर्मचारियों के साथ “ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन” लॉन्च की है?

A) टाटा मोटर्स

B) मारुति सुजुकी

C) महिंद्रा एंड महिंद्रा

D) अशोक लेलैंड

उत्तर: D

Q.05 नेटफ्लिक्स की किस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट मूवी कैटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है?

A) ट्रस्ट नो वन- द हंट फॉर द क्रिप्टो किंग

B) एक्सपीडिशन हैप्पीनेस

C) द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers)

D) डर्टी मनी

उत्तर: C

Q.06 ऑस्कर पुरस्कार 2023 में आरआरआर फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीता, इस फिल्म के निर्देशक कौन थे?

A) अनुराग कश्यप

B) एसएस राजामौली

C) रोहित शेट्टी

D) राजकुमार हिरानी

उत्तर: B

Q.07 कर्नाटक राज्य के हुबली में श्री सिद्धरूदा रेलवे स्टेशन पर 1.5 किलोमीटर का दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू

B) रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

C) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

D) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर: D

Q.08 हाल ही में इंडोनेशिया स्थित दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?

A) एना

B) माउंट कैमरून

C) माउंट मेरापी

D) सुरतसे

उत्तर: C

Q.09 किस मंत्रालय द्वारा क्रिप्टोकरेंसी और अन्य आभासी डिजिटल संपत्ति व्यापार को मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून (PMLA) के अंतर्गत लाने के लिए मनी लांड्रिंग विरोधी कानून 2002 में बदलाव किया गया है?

A) गृह मंत्रालय

B) वित्त मंत्रालय

C) रक्षा मंत्रालय

D) वाणिज्य मंत्रालय

उत्तर: B

Q.10 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 13 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं | how to know how many sim cards are active in our name

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय