Current Affairs In Hindi – 15 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

15 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 15 मार्च 2023

Q.01 डब्ल्यूएचओ के अनुसार H3N2 सामान्य मौसमी फ्लू का प्रकार, जो तीव्रता से श्वसन को संक्रमित करता है, यह किस वायरस के कारण फैल रहा है?

A) ऐंटिएंजा

B) इन्फ्लूएंजा

C) ऐटिंओनजा

D) श्वाइनेंजा

उत्तर: B

Q.02 नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी (आईबीए ) चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है, महिला विश्व मुक्केबाजी का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?

A) अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

B) मैरीकॉम और अक्षय कुमार

C) सानिया मिर्जा और शोएब अख्तर

D) मैरीकॉम और फरहान अख्तर

उत्तर: D

Q.03 फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एफडीआईसी ) ने सिलिकॉन वैली बैंक के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है?

A) मेयोपोलोस

B) राजेंद्र पायोस

C) बृजेश खानवर

D) विक्रम संवत

उत्तर: A

Q.04 किस मंत्रालय द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता देने के लिए “वयोवृद्ध कलाकार” योजना का संचालन किया गया है?

A) रेलवे मंत्रालय

B) गृह मंत्रालय

C) रक्षा मंत्रालय

D) संस्कृत मंत्रालय

उत्तर: D

Q.05 मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पी. ज्योतिमणि और पचियायप्पा कॉलेज के इतिहास के पूर्व प्रोफेसर जी बालन द्वारा लिखित पुस्तक स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष – गांधीवादी युग का विमोचन किसके द्वारा किया गया?

A) न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

D) कानून मंत्री किरेन रिजिजू

उत्तर: A

Q.06 डॉ. वेद प्रताप वैदिक का हाल ही में निधन हो गया है, वे किस किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?

A) लेखक

B) उपन्यासकार

C) पत्रकार

D) अभिनेता

उत्तर: C

Q.07 रेशम कीट बीमा योजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?

A) उत्तराखंड

B) केरल

C) पंजाब

D) तेलंगाना

उत्तर: A

Q.08 इंदिरा ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बन गया है, यह किस राज्य या केन्द्र शासित में स्थित है?

A) तेलंगाना

B) उड़ीसा

C) जम्मू और कश्मीर

D) महाराष्ट्र

उत्तर: C

Q.09 हाल ही में किस देश की संसद ने ली कियांग को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?

A) ताईवान

B) जापान

C) चीन

D) रूस

उत्तर: D

Q.10 दोहा में ट्रैप निशानेबाजी में भारत के पृथ्वीराज तोंडाइमन ने कौन सा पदक जीता है?

A) स्वर्ण पदक

B) कांस्य पदक

C) रजत पदक

D) गोल्ड मेडल

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 14 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत सबसे अधिक सोना किस देश से आयात करता है?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय