Current Affairs In Hindi – 16 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

16 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs –16 march 2023

Q.01 अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) द्वारा पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने के लिए युवाओं के मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के स्कूलों में किस लैब की स्थापना की जाएगी?

A) अटल बिहारी लैब

B) अटल टिकरिंग लैब

C) अटल स्कूल लैब

D) अटल शिक्षा लैब

उत्तर: B

Q.02 कौन सा देश कार्बन डाइऑक्साइड का आयात करने वाला और इसे समुंद्र के नीचे दफनाने वाला पहला देश बन गया है?

A) अफगानिस्तान

B) आस्ट्रेलिया

C) डेनमार्क

D) न्यूजीलैंड

उत्तर: C

Q.03 आईडीएफसी म्यूचुअल फंड के सभी फंड हाउस की योजनाओं का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?

A) बंधन म्यूचुअल फंड

B) निवेश म्यूचुअल फंड

C) ग्राहक म्यूचुअल फंड

D) सेवा म्यूचुअल फंड

उत्तर: A

Q.04 स्विस कंपनी आईक्यूएयर द्वारा प्रकाशित ‘वैश्विक वायु गुणवत्ता’ अध्ययन के अनुसार भारत 2022 में दुनिया के पांचवे सबसे प्रदूषित स्थान से गिरकर किस स्थान पर है?

A) छठवें स्थान

B) सातवें स्थान

C) आठवें स्थान

D) नौवें स्थान

उत्तर: C

Q.05 एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) अमिताब कांत

B) अमिताभ मुखर्जी

C) राजेश राय

D) राजेश बिंदल

उत्तर: B

Q.06 उपभोक्ता को बढ़ावा देने और उपभोक्ता अधिकारों के वैश्विक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए हर साल किस दिन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है?

A) 13 मार्च

B) 15 मार्च

C) 16 मार्च

D) 12 मार्च

उत्तर: B

Q.07 किस आयोग द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा जर्मन रिटेलर मेट्रो एजी भारतीय व्यवसाय के लिए 2850 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है?

A) नीति आयोग

B) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

C) कृषि संस्थान आयोग

D) रेलवे संस्था आयोग

उत्तर: B

Q.08 सैन फ्रांसिस्को स्थित अनुसंधान कंपनी openAI के द्वारा GPT-4 में किस नए भाषा मॉडल को रिलीज किया गया है

A) बीआई (BI)

B) सीआई (CI)

C) एआई (AI)

D) एसआई (SI)

उत्तर: C

Q.09 किस देश द्वारा ‘साझी बौद्ध विरासत’ पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया है?

A) भारत

B) चीन

C) श्रीलंका

D) पाकिस्तान

उत्तर: A

Q.10 निम्न में से किसे भारत की ‘सी चैलेंज क्लाइमेट’ की राजदूत नियुक्त किया गया है?

A) आभा सिंह

B) सुरेखा यादव

C) सपना सिंह

D) श्रेया घोडावत

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 15 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय