Current Affairs In Hindi – 20 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

20 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 20 मार्च 2023

Q.01 ब्रिटिश द्वारा कोलकाता में कॉसिपोर में पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना के अवसर को याद करने के उद्देश्य से हर साल कितने मार्च को भारत में आयुध फैक्ट्री दिवस मनाया जाता है?

A) 18 मार्च

B) 20 मार्च

C) 19 मार्च

D) 15 मार्च

उत्तर: A

Q.02 भारत सरकार ने माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को विशेष विनिर्माण प्रथाओं को अपनाने के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से किस कार्यक्रम के एक नए संस्करण की शुरुआत की है?

A) परंपरा (लीन)

B) उत्साह (लीन)

C) विकास (लीन)

D) प्रतिस्पर्धा (लीन)

उत्तर: D

Q.03 भारत में शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं, उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कौन सी योजना शुरू की गई है?

A) GROWINDIA

B) REACHOUT

C) EDUINDIA

D) GLOBALINDIA

उत्तर: B

Q.04 अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया को कितनी क्रूज मिसाइलें देने की मंजूरी दी है, जिनका इस्तेमाल वर्जीनिया क्लास की परमाणु पनडुब्बियों में किया जाएगा?

A) 170

B) 190

C) 310

D) 220

उत्तर: D

Q.05 भारत सरकार ने किसे पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA – पीएफआरडीए) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?

A) अभिजीत सिंह

B) नीलेश कुमार

C) दीपक मोहंती

D) राजीव कुमार

उत्तर: C

Q.06 हाल ही में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायालय (NCLT) ने एचडीएफसी लिमिटेड को किस बैंक के साथ विलय होने की मंजूरी दी है?

A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

B) एचडीएफसी बैंक

C) आईसीआईसीआई बैंक

D) बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर: B

Q.07 किस ग्रह की सतह पर वैज्ञानिकों को पहली बार सक्रिय ज्वालामुखी के स्पष्ट भूवैज्ञानिक साक्ष्य मिले हैं?

A) बुध

B) शुक्र

C) पृथ्वी

D) मंगल

उत्तर: B

Q.08 किस बैंक ने स्टार्टअप के विभिन्न जीवन चरणों में उनकी सभी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजिटल और फिजिकल समाधानों का एक व्यापक बुकेट प्रदान करने की घोषणा की है?

A) बैंक ऑफ बड़ौदा

B) आईडीबीआई बैंक

C) आईसीआईसीआई बैंक

D) एचडीएफसी बैंक

उत्तर: C

Q.09 ब्रिटिश कंसल्टेंसी स्काईट्रैक्स ने 2023 के दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सूची जारी की है, सूची में शीर्ष स्थान कौन सा एयरपोर्ट हासिल किया है?

A) सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट

B) कतर का हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट

C) जापान का हनेदा एयरपोर्ट

D) दक्षिण कोरिया का इंचियोन एयरपोर्ट

उत्तर: A

Q.10 लोगों को पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल कितने मार्च को वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस मनाया जाता है?

A) 18 मार्च

B) 15 मार्च

C) 19 मार्च

D) 20 मार्च

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 19 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

संयुक्त राज्य अमेरिका का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य किसी अन्य अमेरिकी राज्य के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय