आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs –21 मार्च 2023
Q.01 भारत की G20 अध्यक्षता के तहत शहरी 20 (अर्बन 20/U20) एवं युवा 20 (यूथ20/Y20) प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करने के लिए युवा मस्तिष्क को एक साथ लाने व कल के उज्ज्वल नेतृत्वकर्ताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौन सी योजना लाई गई है?
A) नेशनल यूथ कॉन्क्लेव
B) नेशनल यूथ फेस्टिवल
C) नेशनल यूथ थिंक
D) नेशनल यूथ माइंड
उत्तर: A
Q.02 वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स ( डबल्यू एच आई ) 2023 के अनुसार लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है, 2023 की थीम क्या रही?
A) ‘बी माइंडफुल, बी ग्रेटफुल, बी हैप्पीनेस’
B) ‘बी माइंडफुल, बी माइंडनेस, बी काइंड’
C) ‘बी माइंडफुल, बी ग्रेटफुल, बी काइंड’
D) ‘बी हैप्पी, बी ग्रेटफुल, बी काइंड’
उत्तर: C
Q.03 भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैथ्यू एबडेन एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज के खिलाड़ी बन गए हैं, एटीपी मास्टर्स 1000 किस खेल से संबंधित हैं?
A) क्रिकेट
B) टेनिस
C) फुटबॉल
D) हॉकी
उत्तर: B
Q.04 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( बीपीसीएल ) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) राजेश मल्होत्रा
B) जी कृष्णकुमार
C) राजेश कुमार
D) कुमार पारस
उत्तर: B
Q.05 स्टेशनरी निर्माता लक्सर राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किस प्रख्यात क्रिकेटर को अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
A) विराट कोहली
B) महेंद्र सिंह धोनी
C) सूर्यकुमार यादव
D) शुभमन गिल
उत्तर: A
Q.06 भारत सरकार ने हाल ही में कितने राज्यों में सात पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Parks) स्थापित करने की घोषणा की है?
A) 5
B) 10
C) 13
D) 7
उत्तर: D
Q.07 किस तैराकीबाज ने अंडर–21 वर्ग में श्रीलंका के तलाईमन्नार से लेकर तमिलनाडु के धनुषकोड़ी तक पाक जलडमरूमध्य में तैरने के लिए सबसे तेज भारतीय बनकर नया रिकॉर्ड बनाया है?
A) अनिता गोस्वामी
B) रमेश शेलार
C) रमेश चंद्र
D) राजेश बिंदल
उत्तर: B
Q.08 नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
A) राम सहाय प्रसाद यादव
B) रामेश्वर प्रसाद
C) केशव डोबरियाल
D) राजेश बिंदल
उत्तर: A
Q.09 किस तीर्थ स्थल में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर ने पशु चिकित्सा और आयुर्वेद पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
A) अयोध्या
B) चित्रकूट
C) हरिद्वार
D) ओंकारेश्वर
उत्तर: C
Q.10 किसको कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा कपास निगम ऑफ इंडिया (सीसीआई) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं?
A) ललित कुमार पारस
B) राजेश जोशी
C) शिकायु जोशी
D) ललित कुमार गुप्ता
उत्तर: D
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 20 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
अलास्का तेल ड्रिलिंग परियोजना क्या है और इसका विरोध क्यों हो रहा है?
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।