Current Affairs In Hindi – 22 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

22 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 22 मार्च 2023

Q.01 आईसीआईसीआई बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) अनूप शुक्ल

B) अनूप बागची

C) राजेश गोस्वामी

D) राजेश मित्तल

उत्तर: B

Q.02 संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस को 3.2 अरब डॉलर में कौन सा बैंक खरीदने में सहमत हुआ है?

A) IMF

B) WB

C) UBS

D) FEDERAL BANK

उत्तर: C

Q.03 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सैन्य प्लेटफार्मो में मानव कारक इंजीनियरिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया है, डीआरडीओ की स्थापना कब हुई थी?

A) 1947

B) 1955

C) 1958

D) 1956

उत्तर: C

Q.04 एम्मार किस देश की कंपनी है, जो कश्मीर में एक मेगा मॉल परियोजना शुरू करने वाली पहली विदेशी कंपनी बन गई है?

A) संयुक्त अरब अमीरात

B) अमेरिका

C) जापान

D) आस्ट्रेलिया

उत्तर: A

Q.05 हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में भारत की रैंक क्या रही है?

A) 13

B) 10

C) 14

D) 16

उत्तर: A

Q.06 सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है?

A) 22 मार्च

B) 23 मार्च

C) 21 मार्च

D) 20 मार्च

उत्तर: C

Q.07 हाल ही में संगीत अकादमी द्वारा किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है?

A) जय श्री महतो

B) बॉम्बे जयश्री

C) रानी महतो

D) गीता सिंह

उत्तर: B

Q.08 हाल ही में आईएसएसएफ (international shooting sport federation) निशानेबाजी विश्व कप प्रतियोगिता कहा शुरु हुई है?

A) इंदौर

B) जबलपुर

C) छत्तीसगढ़

D) भोपाल

उत्तर: D

Q.09 ऑस्ट्रेलिया–भारत द्विपक्षीय संबंधों में व्यापार, निवेश और परोपकार के लिए किस भारतीय उधोगपति को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में मानव अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) नीता अंबानी

B) रतन टाटा

C) मुकेश अंबानी

D) एलेन मास्क

उत्तर: B

Q.10 हाल ही में किस भारती–अमेरिकी को जो विडेन से राष्ट्रीय मानविकी पदक मिलेगा?

A) मिंडी कैलिंग

B) जैक्रो एलन

C) जयश्री

D) राजेश्वरी देशमुख

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 21 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

अलास्का तेल ड्रिलिंग परियोजना क्या है और इसका विरोध क्यों हो रहा है?

संयुक्त राज्य अमेरिका का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य किसी अन्य अमेरिकी राज्य के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं | how to know how many sim cards are active in our name

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय