Current Affairs In Hindi – 22 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 22 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 22 अप्रैल 2023

Q.01 हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में राशिद खान 44 मैच में 100 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए संदीप लामिछाने सबसे तेज 42 मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं संदीप लामिछाने किस देश से संबंध रखते हैं?

A) नेपाल

B) श्रीलंका

C) भूटान

D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर: A

Q.02 वायु सेना पदक पाने वाली पहली भारतीय वायु सेना महिला अधिकारी कौन बनी हैं, जिन्होंने 2021 में मध्यप्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान महिलाओं सहित 47 बच्चों की जान बचाई थी?

A) सुनीता चौधरी

B) दीपिका मिश्रा

C) सीमा राव

D) पल्लवी सिंह

उत्तर: B

Q.03 स्पेसX ने अमेरिका के बोका चिका (टेक्सास) से दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट ‘स्टारशिप’ लॉन्च किया। स्टारशिप रॉकेट सिस्टम की ऊंचाई कितने मीटर है?

A) 110 मीटर

B) 200 मीटर

C) 120 मीटर

D) 150 मीटर

उत्तर: C

Q.04 हाल ही में भारत के किन दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लंबे समय से चले आ रहे अंतर्राज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?

A) मिजोरम और नागालैंड

B) नागालैंड और मणिपुर

C) मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश

D) अरुणाचल प्रदेश और असम

उत्तर: D

Q.05 अमेरिका में न्यूयॉर्क की सीनेट ने राज्य के पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश के तौर पर रॉवन विल्सन की नियुक्ति पर मुहर लगाईं अमेरिका का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

A) न्यूयॉर्क

B) पेंसिलवेनिया

C) वाशिंगटन डीसी

D) कैलिफोर्निया

उत्तर: A

Q.06 हाल ही में भारत के किस राज्य ने पदोन्नति में दिव्यांग कर्मचारियों के लिए 4% आरक्षण की घोषणा की है?

A) तेलंगाना

B) महाराष्ट्र

C) आंध्र प्रदेश

D) छत्तीसगढ़

उत्तर: B

Q.07 छत्तीसगढ़ में एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) योजना के कार्यान्वयन में कर्नाटक को अग्रणी राज्य के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन हैं?

A) पीनाराई विजयन

B) वाई एस जगनमोहन रेड्डी

C) बसवराज बोम्मई

D) एम.के. स्टालिन

उत्तर: C

Q.08 एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में विदेशी कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 75 मैच खेलने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?

A) फाफ डू प्लेसिस

B) एडन मार्क्रम

C) सेन वाटसन

D) डेविड वॉर्नर

उत्तर: D

Q.09 हाल ही में आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को विदेशी मुद्रा से संबंधित डील करने की दी अनुमति दी है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना कब हुई थी?

A) 1996

B) 2014

C) 2007

D) 2021

उत्तर: A

Q.10 एचडीएफसी बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन साल के लिए कैजाद भरूचा को बैंक का उप-प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वर्तमान भारत में एचडीएफसी बैंक की कितनी शाखाएं हैं?

A) 4000 से अधिक

B) 6000 से अधिक

C) 5000 से अधिक

D) 3000 से अधिक

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

गुड फ्राइडे समझौता क्या है? गुड फ्राइडे समझौते का विश्लेषण

पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत संबंधी प्रावधान | पुलिस हिरासत के बारे में क्या कहता है कानून?

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय