हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 23 अप्रैल 2023
Q.01 भारत के रक्षा मंत्रालय की विशेष सचिव, श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा, को थाईलैंड सरकार द्वारा 20-21 अप्रैल को भारत-थाईलैंड रक्षा संवाद की 8वीं बैठक के लिए बैंकॉक में आमंत्रित किया गया। थाईलैंड की राजधानी कहां है?
A) बैंकॉक
B) नाएप्यीडॉ
C) मनीला
D) विएन्तिएन
उत्तर: A
Q.02 दो देशों के बीच वित्तीय विनियामक के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से भारत-यूके वित्तीय बाजार संवाद की दूसरी बैठक कहां हुई?
A) डबलिन
B) बेलफास्ट
C) लंदन
D) पेरिस
उत्तर: C
Q.03 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण के अवसर पर वित्त मंत्रालय द्वारा 100 रुपये का सिक्का मुद्रित किया जाएगा। वित्त मंत्रालय का मुख्यालय कहां है?
A) नई दिल्ली
B) नोएडा
C) लखनऊ
D) मुंबई
उत्तर: A
Q.04 1970 में शुरू हुए विश्व पृथ्वी दिवस की 2023 में 53वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा पृथ्वी दिवस को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस के रूप में कब नामित किया गया था?
A) 1992
B) 2001
C) 2005
D) 2009
उत्तर: D
Q.05 जंग और दुर्गमता से निपटने के लिए जम्मू और कश्मीर में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act – PSA) का उपयोग किया जाता है। जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?
A) 2020
B) 2021
C) 2019
D) 2018
उत्तर: C
Q.06 JioCinema ने किस भारतीय क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
A) रोहित शर्मा
B) महेंद्र सिंह धोनी
C) विराट कोहली
D) हार्दिक पांड्या
उत्तर: A
Q.07 सरकार ने राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) के नए अध्यक्ष के रूप में अरुण सिन्हा की नियुक्ति की घोषणा की है। राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) की स्थापना कब हुई थी?
A) 2005
B) 2004
C) 2009
D) 2010
उत्तर: B
Q.08 HSBC इंडिया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है?
A) महेंद्र सिंह धोनी
B) सौरव गांगुली
C) विराट कोहली
D) रोहित शर्मा
उत्तर: C
Q.09 समस्या-समाधान में रचनात्मकता और नवाचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तिगत और समूह स्तरों पर रचनात्मक बहु-विषयक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल कितने अप्रैल को विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाया जाता है?
A) 22 अप्रैल
B) 20 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 21 अप्रैल
उत्तर: D
Q.10 स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को अपने नवीनतम ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है?
A) विराट कोहली
B) हार्दिक पांड्या
C) ऋषभ पंत
D) शार्दुल ठाकुर
उत्तर: C
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 22 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
गुड फ्राइडे समझौता क्या है? गुड फ्राइडे समझौते का विश्लेषण……
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।