Current Affairs In Hindi – 25 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 25 march 2023

Q.01 हाल ही में फिल्म फेयर अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किस फिल्म निर्देशक का निधन हो गया है?

A) राजेश भरद्वाज

B) प्रदीप सरकार

C) परिणीता सरकार

D) राकेश साहनी

उत्तर: B

Q.02 वे प्रसिद्ध मराठी लेखक और इतिहासकार कौन हैं, जिन्होंने अपनी पुस्तक “छत्रपति शिवाजी महाराज (सचित्र)” अंग्रेजी में जारी किया है, जिसका विमोचन लोकप्रिय सांसद और अभिनेता अमोल कोल्हे द्वारा किया गया है?

A) श्रीमंत कोटक

B) सामंत सिन्हा

C) आरके भारद्वाज

D) केके मिठ्ठूल

उत्तर: A

Q.03 किस बैंक ने भारत और तंजानिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं का उपयोग करने के लिए अनुमति दे दी है?

A) आईसीआईसीआई बैंक

B) एक्सिस बैंक

C) आरबीआई बैंक

D) स्टेट बैंक

उत्तर: C

Q.04 भारतीय सार्स कोव–2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड़-19 के किस नए वैरिएंट ने संक्रमण में वृद्धि की है?

A) XXB1.16

B) X2B1.11

C)XBB.16

D)XXA.A1

उत्तर: A

Q.05 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘ए मैटर ऑफ द हार्ट एजुकेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी है?

A) अनुराग कश्यप

B) कौशिक बसु

C) नूतन गैरोला

D) अनुराग बेहर

उत्तर: D

Q.06 किस मंत्रालय ने हाल ही में वायु सेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 3700 करोड़ रूपए से अधिक के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किया है?

A) कृषि मंत्रालय

B) रक्षा मंत्रालय

C) गृह मंत्रालय

D) रेलवे मंत्रालय

उत्तर: B

Q.07 नासा ने किसके साथ मिलकर एक पृथ्वी विज्ञान उपग्रह बनाया है, जिसे नासार कहा गया और जिसका उद्देश्य दोहरी आवृत्ति रडार इमेजिंग उपग्रह को डिजाइन, विकसित और लॉन्च करना है?

A) इसरो

B) माइक्रोसॉफ्ट

C) आईटी कंपनी

D) एक्सिस लिमिटेड

उत्तर: A

Q.08 भारत की जहाज निर्माण कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने भारतीय नौ सेना के लिए कौन सी जहाज लॉन्च किया है, जिसे देश की सबसे शांत जहाज के नाम से जाना गया है?

A) आईएनएस अरिहंत

B) आईएनएस चक्र

C) आईएनएस एंड्रोथ

D) आईएनएस शाह

उत्तर: C

Q.09 सकल मानव अधिकारों का उल्लंघन और पीड़ितों के गरिमा के संबंध में सत्य अधिकार के लिए हर साल मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

A) 22 मार्च

B) 21 मार्च

C) 20 मार्च

D) 24 मार्च

उत्तर: D

Q.10 किस विभाग द्वारा ‘एआईएस फॉर टैक्सपेयर’ नामक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य करदाताओं को वार्षिक सूचना विवरण में उनकी कर संबंधी सूचना देने में सक्षम बनाना है?

A) रक्षा मंत्रालय

B) आयकर विभाग

C) आरबीआई बैंक विभाग

D) स्टेट बैंक

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 24 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

शहीद दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? शहीद दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय