आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 26 march 2023
Q.01 प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस इसके विनाशकारी सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाने तथा विश्व स्तर पर टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयास करने हेतु मनाया जाता है। वर्ष 2023 टीवी दिवस की थीम क्या रही?
A) यस! आई कैन डू इट!
B) यस! आई डिफीट टीवी!
C) यस! वी कैन एंड टीबी!
D) नो मोर टीवी
उत्तर: C
Q.02 इंटेल कॉर्पोरेशन के सह संस्थापक के रूप में किसे जाना जाता है, जिनका हाल ही में निधन होगा है, जिन्होंने भविष्यवाणी की कि कम्प्यूटिंग शक्ति समय के साथ बढ़ती जायेगी?
A) गार्डन मूर
B) शक्ति मूर
C) ज्वारदान नूर
D) राकेश साहनी
उत्तर: A
Q.03 किस राज्य की सरकार ने थानथाई पेरियार वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का 18वां वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया है, जो इरोड जिले के अंथिपुर और गोबीचेट्टीपलयम वनों तक फैला हुआ है?
A) केरल
B) तेलंगाना
C) उड़ीसा
D) तमिलनाडु
उत्तर: D
Q.04 मानव संसाधन विकास मंत्रालय का रीयल-टाइम प्रदर्शन मॉनिटरिंग डैशबोर्ड ‘सागर मंथन’ किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा वर्चुअल रूप से लॉन्च किया गया?
A) अमित शाह
B) सर्बानंद सोनोवाल
C) निर्मला सीतारमण
D) अनुराग ठाकुर
उत्तर: B
Q.05 गणित में नॉनलीनियर पार्शियल इक्वेशंंस और फ्री-बाउंड्री प्रॉब्लम को लेकर दिए गए योगदान के लिए एबेल पुरस्कार 2023 से किसे नवाजा गया है?
A) लुईस खुर्शीद
B) लुईस जगरेव
C) जागृत जगरोव
D) लुईस कैफरेली
उत्तर: D
Q.06 भारतीय महिला हॉकी टीम की किस खिलाड़ी को एशिया हॉकी महासंघ ने 25 मार्च 2023 से 25 मार्च 2025 तक ले लिए एशिया महादेश का एथेलेक्टिस एंबेसेडर बनाया है?
A) वंदना कटारिया
B) सलीमा टेटे
C) रानी रामपाल
D) सविता पुनिया
उत्तर: B
Q.07 किस मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल द्वारा ‘डिजीक्लेम’ नाम का प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य फसल बीमा का लाभ उठाने वाले किसानों को बीमा दावों के विवरण में तेजी लाना है?
A) कृषि मंत्रालय
B) परिवहन मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) गृह मंत्रालय
उत्तर: A
Q.08 किस राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सरकार हल्द्वानी शहर के कुमाऊं क्षेत्र में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापित की जाएगी?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) उत्तरप्रदेश
D) उत्तराखंड
उत्तर: D
Q.09 राष्ट्रीय हरित परिषद (एनजीटी) की प्रधान पीठ ने रामसर स्थलों की सुरक्षा के अनियंत्रित प्रदूषण को रोकने की असमर्थता के लिए किस राज्य सरकार पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है?
A) मथ्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) केरल
D) उड़ीसा
उत्तर: C
Q.10 किस देश ने सरकारी कर्मचारियों के फोन पर टिक-टॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को बैन किया है?
A) जर्मनी
B) फ्रांस
C) इटली
D) पोलैंड
उत्तर: B
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 25 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
शहीद दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? शहीद दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।