29 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 29 November 2022

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 29 नवंबर 2022

Q.01 भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ाने के लिए तीसरा बड़ा सर्वेक्षण पोत ‘इक्षक’ कहां से लांच किया गया?

A) जयपुर

B) चेन्नई

C) भुवनेश्वर

D) कोलकाता

उत्तर: B)

Q.02 किस राज्य को अपना पहला जैव विविधता विरासत स्थल प्राप्त हुआ?

A) तमिलनाडु

B) राजस्थान

C) पंजाब

D) केरल

उत्तर: A)

Q.03 हाल ही में किस बॉलीवुड फिल्म, टीवी और स्टेज के वयोवृद्ध अभिनेता का निधन हो गया है?

A) राजू श्रीवास्तव

B) सुशांत सिंह राजपूत

C) विक्रम गोखले

D) प्रियंका सिंह

उत्तर: C)

Q.04 2023 गणतंत्र दिवस समारोह में किस देश के राष्ट्रपति शामिल होंगे?

A) इजरायल

B) मिस्र

C) रूस

D) मलेशिया

उत्तर: B)

Q.05 स्पेन में आईबीए (अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ) द्वारा आयोजित युवा पुरुष और महिला विश्व चैंपियनशिप 2022 में भारतीय मुक्केबाजों ने कौन सा पदक जीता?

A) रजत पदक

B) कांस्य पदक

C) रजत और कांस्य पदक

D) स्वर्ण पदक

उत्तर: D)

Q.06 किस राज्य में देश का पहला एकीकृत रॉकेट डिजाइन, निर्माण व परीक्षण केंद्र ‘स्काईरूट’ स्थापित किया जाएगा?

A) छत्तीसगढ़

B) तेलंगाना

C) महाराष्ट्र

D) आंध्र प्रदेश

उत्तर: B)

Q.07 किस देश ने दिग्गज चीनी टेक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया?

A) अमेरिका

B) भारत

C) कनाडा

D) इंडोनेशिया

उत्तर: A)

Q.08 ईग्राम स्वराज और ऑडिट ऑनलाइन ने ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत कौन सा पुरस्कार जीता?

A) पद्म श्री

B) पद्म भूषण

C) रजत पुरस्कार

D) स्वर्ण पुरस्कार

उत्तर: D)

Q.09 सात वर्ष पूर्व लांच हुई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का वर्तमान में NPA (non performing asset) कितने प्रतिशत है?

A) 5%

B) 4.5%

C) 3.3%

D) 3%

उत्तर: C)

Q.10 एयरो इंडिया का 14वां संस्करण फरवरी 2023 में कहां आयोजित किया जाएगा?

A) चेन्नई

B) तिरुवनंतपुरम

C) बेंगलुरु

D) अमरावती

उत्तर: C)

Q.11 किस महिला पैरालंपिक पदक विजेता को ‘नि-क्षय मित्र’ पहल के तहत क्षयरोग (टीबी) उन्मूलन अभियान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय राजदूत बनाया गया है?

A) अवनि लेखरा

B) दीपा मलिक

C) भाविना पटेल

D) हरविंदर सिंह

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

28 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 28 November 2022

27 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 27 November 2022

26 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 26 November 2022

25 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 25 November 2022

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय