Current Affairs In Hindi – 30 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi - 30 मार्च 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 30 मार्च 2023

Q.01 भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन 28 मार्च को भारत के किस शहर में आयोजित हुआ?

A) पुणे

B) जयपुर

C) रांची

D) इंदौर

उत्तर: A

Q.02 भारत सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) पर सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

A) गृह सचिव अजय कुमार भल्ला

B) राजीव कुमार

C) वित्त सचिव टीवी सोमनाथन

D) रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार

उत्तर: C

Q.03 किस कंपनी ने सेबी के पूर्व अध्यक्ष यूके सिन्हा और दीपाली गोयनका को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है?

A) Aaj Tak

B) Zee News

C) Abp News

D) NDTV

उत्तर: D

Q.04 एससीओ-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

A) नेपाल

B) भारत

C) पाकिस्तान

D) चीन

उत्तर: B

Q.05 हाल ही में किस देश ने घातक मारबर्ग वायरस बीमारी के प्रकोप की घोषणा की है?

A) बेलारूस

B) जापान

C) तंजानिया

D) इथोपिया

उत्तर: C

Q.06 फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर (FOSWAL) ने किसे, उनकी ट्रायलोजी- अनफिनिश्ड मेमॉयर्स, द प्रिजन डायरीज और द न्यू चाइना 1952 के लिए एक विशेष साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया है?

A) चेतन भगत

B) बृहदेश्वर सिंह

C) मालिनी शर्मा

D) बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान

उत्तर: D

Q.07 राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट (PPI) का उपयोग करके एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के माध्यम से लेन-देन करने वाले व्यापारियों को 2,000 रुपये से अधिक लेनदेनों के लिए लेनदेन राशि पर कितने प्रतिशत का इंटरचेंज शुल्क लगाया जाएगा?

A) 2%

B) 2.25%

C) 1.1%

D) 1.75%

उत्तर: C

Q.08 जम्मू और कश्मीर द्वारा वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र में अपने संरक्षण प्रयासों के लिए वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करने वाली केंद्र शासित प्रदेश की पहली महिला कौन बनी हैं?

A) आलिया मीर

B) अलीशा खान

C) फरीदा मीर

D) करीना खान

उत्तर: A

Q.09 रेबीज की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम (एनआरसीपी) किसके द्वारा शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुक्त दवा पहल के माध्यम से रेबीज वैक्सीन और रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन का प्रावधान किया जाना है?

A) राजस्थान सरकार

B) केंद्र सरकार

C) पंजाब सरकार

D) मध्य प्रदेश सरकार

उत्तर: B

Q.10 भारतीय मूल की सिख महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट मनमीत कोलन किस देश के कनेक्टिकट राज्य की सहायक पुलिस प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है, इसके साथ ही इस पद पर आसीन होने वाली वो पहली एशियाई बन गई हैं?

A) जापान

B) ब्राजील

C) अमेरिका

D) कनाडा

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 29 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भूकंप रोशनी (Earthquake Lights) क्या होती है और किन कारणों की वजह से होती है?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय