Current Affairs In Hindi – 07 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 07 अप्रैल 2023

Q.01 केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने अधूरे रियल एस्टेट परियोजनाओं की समस्या से निपटने के लिए एक 14 सदस्यीय समिति बनाई है। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

A) अमिताभ कांत

B) शक्तिकांत दास

C) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

D) राजीव कुमार

उत्तर: A

Q.02 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने किसे कंपनी का नया अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है?

A) रविशंकर प्रसाद

B) तसुत्सुमु ओतानी

C) अटसुशी ओगाता

D) अजीत सिंह

उत्तर: B

Q.03 डांते अकिरा उवाई ने विंटर युथ ओलंपिक गंगवॉन 2024 में आयोजित मेडल डिजाइन प्रतियोगिता जीती है डांते अकिरा उवाई किस देश के निवासी हैं?

A) जापान

B) ऑस्ट्रेलिया

C) ब्राजील

D) जर्मनी

उत्तर: C

Q.04 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी रहने वाली है?

A) 7%

B) 6.4%

C) 5.9%

D) 6.2%

उत्तर:

Q.05 ब्रिटिश-हिंदू मुरुगेश्वरन ‘सबी’ सुब्रमणियम को किस देश के रॉयल एयर फोर्स के वॉरंट अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो हवाई युद्ध और अंतरिक्ष बल का काम करता है?

A) आयरलैंड

B) जर्मनी

C) ब्रिटेन

D) इटली

उत्तर: C

Q.06 सरकार की ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री ने बनारसी पान व बनारसी लंगड़ा आम को जीआई (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) टैग दिया है जीआई एक्सपर्ट डॉ. रजनीकांत के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुल कितने उत्पादों को इस साल जीआई टैग मिल चुका है?

A) 11

B) 10

C) 9

D) 5

उत्तर: A

Q.07 राष्ट्रमंडल खेलों में 2 बार की स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर किस खिलाड़ी पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

A) मीराबाई चानू

B) रानी सिन्हा

C) संगीता सिंह

D) संजीता चानू

उत्तर: D

Q.08 फोर्ब्स की सालाना सूची के मुताबिक, भारत के सबसे अमीर शख्स कौन हैं?

A) गौतम अदानी

B) मुकेश अंबानी

C) आनंद महिंद्रा

D) शिव नाडर

उत्तर: B

Q.09 1974 में भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने वाले किस 78-वर्षीय बल्लेबाज का हाल ही में निधन हो गया है?

A) सुधीर नाईक

B) बिशन सिंह बेदी

C) फारुख इंजीनियर

D) मदन लाल

उत्तर: A

Q.10 सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) रवि प्रसाद

B) संजीव सिंह

C) सतोशी उचिदा

D) केनिची उमेदा

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

भूकंप रोशनी (Earthquake Lights) क्या होती है और किन कारणों की वजह से होती है?

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय