10 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 10 February 2023

Current Affairs of 10 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 10 फरवरी 2023

Q.01 नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है?

A) मुरली विजय

B) मोंटी देसाई

C) अजय जडेजा

D) सुनील गावस्कर

उत्तर: B)

Q.02 भारत ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस देश को 50 बसें प्रदान की हैं?

A) श्रीलंका

B) नेपाल

C) भूटान

D) अफगानिस्तान

उत्तर: A)

Q.03 किस राज्य ने अगले 2 वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करने की घोषणा की है?

A) तमिलनाडु

B) कर्नाटक

C) केरल

D) आंध्र प्रदेश

उत्तर: C)

Q.04 किस देश के स्टार डिफेंडर राफेल वरेन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?

A) इटली

B) ब्राजील

C) पोलैंड

D) फ्रांस

उत्तर: D)

Q.05 नवीन संचार रणनीतियों के माध्यम से मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने किस फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ गीत तैयार किया है?

A) सुभाष घई फाउंडेशन

B) ए आर रहमान फाउंडेशन

C) शारदा म्यूजिक फाउंडेशन

D) विशाल शेखर संगीत फाउंडेशन

उत्तर: A)

Q.06 सुप्रीम कोर्ट में कितने नए जजों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने हाल ही में मंजूरी दी है?

A) 6

B) 5

C) 4

D) 7

उत्तर: B)

Q.07 शनि को पीछे छोड़ 92 चंद्रमाओं के साथ कौन सा ग्रह पहले स्थान पर आ गया है?

A) बुद्ध

B) शुक्र

C) अरुण

D) बृहस्पति

उत्तर: D)

Q.08 दूध उत्पादन के मामले में हाल ही में कौन सा देश पहले स्थान पर आ गया है?

A) भारत

B) न्यूजीलैंड

C) ऑस्ट्रेलिया

D) ब्राजील

उत्तर: A)

Q.09 हाल ही में किस भारतीय फिनटेक ऐप ने सीमा-पार यूपीआई भुगतान सेवा शुरू की है?

A) गूगल पे

B) फोन पे

C) भारत पे

D) पेटीएम

उत्तर: B)

Q.10 एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के आधार पर युवा संगम पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के युवाओं और भारत के अन्‍य क्षेत्रों को जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पहल के तहत युवा संगम पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ कहां किया गया?

A) लखनऊ

B) झारखंड

C) नई दिल्ली

D) चंडीगढ़

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

09 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 09 February 2023

रिक्टर स्केल के आधार पर भूकंप की तीव्रता और उसका प्रभाव और 2000 के बाद आए हुए घातक भूकंपों की सूची

Spy Balloon: जासूसी गुब्बारा क्या होता है? जासूसी गुब्बारों की खासियत और उनका इतिहास

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय