Current Affairs In Hindi – 17 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 17 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 17 अप्रैल 2023

Q.01 “Sustainable Agriculture and Food Systems for Healthy People and Planet” विषय पर जी20 कृषि मुख्य वैज्ञानिकों (मैक्स) की बैठक 17 से 19 अप्रैल को भारत के किस शहर में होने जा रही है?

A) वाराणसी

B) रांची

C) इंदौर

D) चेन्नई

उत्तर: A

Q.02 डैमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एसोसिएशन (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं?

A) शिवराज सिंह चौहान – मध्य प्रदेश

B) जगन मोहन रेड्डी – आंध्र प्रदेश

C) ममता बनर्जी – पश्चिम बंगाल

D) पेमा खांडू – अरुणाचल प्रदेश

उत्तर:

Q.03 भारत-स्पेन संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग (जेसीईसी) के 12वें सत्र का आयोजन कहां किया गया?

A) जयपुर

B) भोपाल

C) नई दिल्ली

D) इंदौर

उत्तर: C

Q.04 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फैले नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व के साथ भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने समझौता किया है, जिसका उद्देश्य वन प्रवेश बिंदुओं पर फास्टैग आधारित भुगतान प्रणाली स्थापित कर ईएमसी शुल्क वसूलना है IHMCL की स्थापना कब हुई थी?

A) 2010

B) 2011

C) 2013

D) 2012

उत्तर: D

Q.05 फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब 19 वर्षीय नंदिनी गुप्ता ने जीत लिया है नंदिनी गुप्ता भारत के किस राज्य की रहने वाली हैं?

A) राजस्थान

B) मणिपुर

C) तेलंगाना

D) मध्य प्रदेश

उत्तर: A

Q.06 हाल ही में किस राज्य ने पारंपरिक लोक नृत्य बिहू डांस और पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल के सबसे बड़े प्रदर्शन के लिए गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है?

A) बिहार

B) असम

C) मेघालय

D) पश्चिम बंगाल

उत्तर: B

Q.07 सामाजिक सुधारक बी आर अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष पर्यटक ट्रेन नई दिल्ली से शुरू की गई है, जो देश भर में उनसे जुड़े कुछ शहरों में यात्रियों को ले जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली के किस स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करेगी

A) हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

B) आनंद विहार टर्मिनल

C) दिल्ली शाहदरा जंक्शन

D) तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन

उत्तर: A

Q.08 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कई नई रेल परियोजनाओं सहित मेथेनॉल संयंत्र खोलने की घोषणा की है?

A) त्रिपुरा

B) मिजोरम

C) अरुणाचल प्रदेश

D) असम

उत्तर: D

Q.09 हाल ही में बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया?

A) अमरावती

B) बेंगलुरु

C) हैदराबाद

D) भुवनेश्वर

उत्तर: C

Q.10 “Safeguarding Elephant Habitats for a Sustainable Tomorrow” विषय पर 16 अप्रैल को हाथी बचाओ दिवस मनाया गया हाथी बचाओ दिवस पहली बार कब मनाया गया था?

A) 2008

B) 2009

C) 2014

D) 2012

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 16 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

गुड फ्राइडे समझौता क्या है? गुड फ्राइडे समझौते का विश्लेषण……

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय