Current Affairs In Hindi – 16 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 16 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 16 अप्रैल 2023

Q.01 इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सएप ने एक नया यूजर सेफ्टी अभियान शुरू किया है, जो यूजर्स को अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी कंट्रोल और सुरक्षित मैसेज अनुभव के लिए भरोसा दिलाता है। भारत में वॉट्सएप कब शुरू हुआ?

A) 2009

B) 2010

C) 2011

D) 2012

उत्तर: A

Q.02 जीवन बीमा निगम (LIC) ने रत्नाकर पटनायक को नए मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। LIC की स्थापना कब हुई थी?

A) 12 नवंबर 1960

B) 01 सितम्बर 1956

C) 12 मार्च 1987

D) 12 फरवरी 1961

उत्तर: B

Q.03 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जिसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है, ने “द बैंकर टू एवरी इंडियन” नामक अपनी कॉफी टेबल बुक की शुरुआत की है, जो स्वतंत्रता के बाद से बैंक का इतिहास विस्तार से बताती है। SBI की स्थापना कब हुई थी?

A) 1965

B) 1952

C) 1955

D) 1985

उत्तर: C

Q.04 पत्ताभि राम और सब्यसाची डैश ने एक नई किताब का संयोजन किया है जिसका नाम है “द ग्रेट बैंक रॉबरी : एनपीएस, स्कैम्स एंड द फ्यूचर ऑफ़ रेगुलेशन” जो भारत के स्वतंत्रता (1947) के बाद हुए 11 घोटालों पर चर्चा करती है। यह पुस्तक किस पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित की गयी है?

A) प्रभात प्रकाशन

B) वाणी प्रकाशन

C) हिंद युग्म प्रकाशन

D) रूपा पब्लिकेशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

उत्तर: D

Q.05 कुश्ती में, फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। कजाकिस्तान की राजधानी कहां है?

A) अस्ताना

B) मास्को

C) बीजिंग

D) ताशकंद

उत्तर: A

Q.06 विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मोज़ाम्बिक में भारत के सहयोग से बने बूजी सेतु का उद्घाटन किया। मोजाम्बिक किस महाद्वीप का देश है?

A) एशिया

B) यूरोप

C) अफ्रीका

D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: C

Q.07 लसिथ मलिंगा को पीछे से आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं

A) भुवनेश्वर कुमार

B) कगिसो रबाडा

C) दीपक चहर

D) संदीप शर्मा

उत्तर: B

Q.08 ₹440 करोड़ की लागत से बने शंख की आकृति वाले ‘धन धान्य’ ऑडिटोरियम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल में किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) गृह मंत्री अमित शाह

C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

D) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

उत्तर: D

Q.09 ₹1,120 करोड़ की लागत से बने गुवाहाटी एम्स का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया?

A) मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

D) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

उत्तर: B

Q.10 14 अप्रैल 2023 को, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के केंद्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने दो महत्वपूर्ण पहलों – पशु महामारी की तैयारी पहल (एएपीपीआई) और वन हेल्थ के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली समर्थन (एएचएसएसओएच) परियोजना का शुभारंभ किया। यह परियोजना किसके द्वारा वित्तपोषित है?

A) आईएमएफ

B) एशियन डेवलपमेंट बैंक

C) भारतीय स्टेट बैंक

D) विश्व बैंक

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 15 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय