हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 15 अप्रैल 2023
Q.01 ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित 13वें मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड्स के समारोह में किसको “बिजनेस लीडर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड” प्रदान किया गया?
A) कुमार मंगलम बिरला
B) आनंद महिंद्रा
C) गौतम अदानी
D) मुकेश अंबानी
उत्तर: A
Q.02 भारत की पहली अंडर रिवर मेट्रो ट्रेन कोलकाता मेट्रो के नाम से पश्चिम बंगाल में चलाई गई। यह किस नदी के नीचे चलाई गई है?
A) गंगा नदी
B) ब्रह्मपुत्र नदी
C) हुगली नदी
D) दामोदर नदी
उत्तर: C
Q.03 जीवन के लिए खतरनाक माने जाने वाले रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया जाता है?
A) 13 अप्रैल
B) 14 अप्रैल
C) 15 अप्रैल
D) 11 अप्रैल
उत्तर: B
Q.04 21/मैट्रिक्स-एम नामक ऑक्सफोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) सोमालिया
C) घाना
D) केन्या
उत्तर: C
Q.05 चूहों की बढ़ती आबादी से उत्पन्न हो रहे खतरों से निपटने के लिए पहला रैट जार कहां नियुक्त किया गया है?
A) टोक्यो
B) न्यूयॉर्क
C) पेंसिलवेनिया
D) जकार्ता
उत्तर: B
Q.06 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की एक शाखा एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने देश का पहला रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (InvIT) इंडेक्स लॉन्च किया है। NSE की स्थापना कब हुई थी?
A) 1992
B) 1960
C) 1980
D) 2002
उत्तर: A
Q.07 बौद्ध शिक्षाओं और प्रथाओं की खोज करके जलवायु परिवर्तन, गरीबी और संघर्ष जैसी समस्याओं का समाधान खोजने के उद्देश्य से वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा?
A) जयपुर
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) रांची
उत्तर: C
Q.08 हाल ही में एलआईसी ने नए मुख्य निवेशक अधिकारी के रूप में किसकी नियुक्ति की है?
A) रत्नाकर पंडित
B) सुदीप घोष
C) सुखदेव जायसवाल
D) रत्नाकर पटनायक
उत्तर: D
Q.09 इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सएप ने एक नया यूजर सेफ्टी अभियान शुरू किया है, जो यूजर्स को अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी कंट्रोल और सुरक्षित मैसेज अनुभव के लिए भरोसा दिलाता है। व्हाट्सएप की स्थापना कब हुई थी?
A) 2009
B) 2007
C) 2010
D) 2000
उत्तर: A
Q.10 ICC ने मार्च 2023 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड्स के विजेताओं में पुरुष में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और महिला में रवांडा की हेनरीट इशिम्वे को चुना है। ICC की स्थापना कब हुई थी?
A) 1920
B) 1909
C) 1940
D) 1982
उत्तर: B
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 14 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत संबंधी प्रावधान | पुलिस हिरासत के बारे में क्या कहता है कानून?
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।