करेंट अफेयर्स | Current Affairs In Hindi| 2022

करेंट अफेयर्स मार्च 2022 | Current Affairs In Hindi |

करेंट अफेयर्स | Current Affairs In Hindi |

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स (Current Affairs) वो भी हिंदी में (Current Affairs In Hindi)। खासतौर से UPSC-PCS-PSC-BANK-IBPS-RAILWAY-SI-POLICE। यहाँ पर करेंट अफेयर्स मिलेगा विश्लेषण (Analysis) के साथ, जो कि आपकी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी को करेगा और भी मजबूत।

विश्लेषण के दौरान अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां (Extra Fact) भी प्राप्त होंगी, जो कि ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ ज्ञान के क्षेत्र में आपकी रूचि और तार्किक तथ्यों (Logical Facts ) को भी बढ़ाएंगी। करेंट अफेयर्स विश्लेषण के साथ पढ़ने से फायदा ये होता है कि जानकारियां हमें लम्बे समय तक याद रहती है, साथ ही साथ हम एक जानकारी को दूसरे जानकारी से लिंक कर पाते है।

प्रश्न 1. हर साल विश्व नींद दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- ‘मार्च विषुव’ अर्थात 21 मार्च से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को

विश्व नींद दिवस (World Sleep Day) हर साल ‘मार्च विषुव’ अर्थात 21 मार्च से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है। आदर्श दिनचर्या के लिए नींद के महत्व को रेखांकित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद बहुत ही आवश्यक है।

एक सर्वे में पता चला है कि पूरे विश्व में 10 करोड़ लोग ‘स्लीप एपनिया’ (Sleep Apnea) यानि अच्छी नींद न आने की समस्या से परेशान है, इनमें से लगभग 80% लोग इस बीमारी के बारे में जानते ही नहीं है। बहुत सारे लोग तो अच्छी नींद लेते भी है लेकिन उसे नियमित बनाए नहीं रख पाते है 

इस दिवस को मनाएं जाने का उद्देश्य है लोगो को अच्छी नींद के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अच्छी नींद का महत्व समझाना।

प्रश्न 2. वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है। 

वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस (Global Recycling Day) मनाएं जाने का उद्देश्य:

वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस मनाएं जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे ग्रह पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित करने में कचरे को एक संसाधन के रूप में मानते हुए उसके रीसाइक्लिंग के महत्व को लोगो को समझाना, ताकि आसपास कचरे का उत्पादन कम-से-कम हो सके। यह दिवस विश्व भर के नेताओं से आग्रह करने का प्रयास करता है कि रीसाइक्लिंग वैश्विक मुद्दा है ना कि क्षेत्रीय।

रीसाइक्लिंग का उद्देश्य तब पूरा होता नजर आएगा जब विश्व भर के हर नागरिक कोशिश करे कि उनके आसपास कम-से-कम कचरे का उत्पादन हो। ऐसे सामानों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करें जिन्हें रिपेयर किया जा सके। जैसे ब्रिटेन ने अपने देश में ‘राइट टू रिपेयर’ की नीति लागू की है। खासतौर से ऐसे इलेक्ट्रानिक सामानों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो Use And Throw की श्रेणी में आते है।

वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस 2022 की थीम: 

इस साल वैश्विक पुनर्चक्रण घटनाओं की थीम का फोकस ‘पुनर्चक्रण बंधुत्व (Recycling Fraternity)’ पर केंद्रित होगा।

पुनर्चक्रण का मतलब। 

पुनर्चक्रण का मतलब यह होता है कि जिन्हें हम कचरा समझते है उन्हें पुनर्चक्रण सामग्री के रूप में इकठ्ठा करना और नए उत्पादों में बदलने की प्रक्रिया के लिए छोड़ देना।

प्रश्न 3. मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब किसने जीता?

उत्तर: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska)।

हाल ही में सैन जुआन, प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) में आयोजित मिस वर्ल्ड (Miss World) 2021 का खिताब पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने जीत लिया। उन्होंने यह खिताब हासिल करने के लिए यूएसए, इंडोनेशिया, मैक्सिको, उत्तरी आयरलैंड और कोटे डी आइवर की करीबी प्रतिद्वंदियों को हराया।

संयुक्त राज्य अमेरिका के भारतीय-अमेरिकी श्री सैनी (Shree Shaini) ने प्रथम उपविजेता का खिताब हासिल किया, इसके बाद कोटे डी आइवर से ओलिविया येस (Olivia Yace) का स्थान रहा। भारत की मनासा वाराणसी शीर्ष 13 प्रतियोगियों में पहुंची, लेकिन शीर्ष 6 फाइनलिस्ट में जगह नहीं बना सकी।

करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska)।

करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) मॉडलिंग करने के साथ-साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर रही है, इसके अलावा करोलिना एक ऐसे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी हुई है जो जरुरतमंदो और बेघर लोगों की मदद करता है।

 

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय