विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 09 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

09 नवंबर 2022, करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

Today’s Current Affairs

Q.1 ‘वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट’ का आयोजन कहां होगा, जिसमें भारत भी शामिल होने जा रहा है?

A) लंदन

B) दुबई

C) न्यूयार्क

D) मास्को

उत्तर: A)

Q.2 किन दो देशों की स्पेस एजेंसियां चांद के अंधेरे वाले हिस्से का राज खोलेंगी?

A) ब्रिटेन-फ्रांस

B) ऑस्ट्रेलिया-भारत

C) भारत-जापान

D) अमेरिका-फ्रांस

उत्तर: C)

Q.3 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुरुषों में अक्टूबर महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए किसे चुना है?

A) सूर्य कुमार यादव

B) केन विलियम्सन

C) विराट कोहली

D) बाबर आजम

उत्तर: C)

Q.4 UIDAI ने हाल ही में उपयोगकर्ताओं के लिए कौन सी सुविधा लांच किया है?

A) Aadhar Mitra

B) Aadhar Link

C) Aadhar Sutra

D) Aadhar Jan

उत्तर: A)

Q.5 अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन और एक्सपो 2022 का उद्घाटन कहां किया गया?

A) उज्जैन

B) कोलकाता

C) दिल्ली

D) कोच्चि

उत्तर: D)

Q.6 शिशु संरक्षण दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है?

A) 09 नवंबर

B) 05 नवंबर

C) 08 नवंबर

D) 07 नवंबर

उत्तर: D)

Q.7 भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं।

A) हार्दिक पांड्या

B) सूर्य कुमार यादव

C) विराट कोहली

D) केएल राहुल

उत्तर: B)

Q.8 सुप्रीम कोर्ट ने कितने अनुपात में ईडब्ल्यूएस कोटे की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है?

A) 1:2

B) 3:2

C) 4:3

D) 5:2

उत्तर: B)

Q.9 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिलाओं में अक्टूबर महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए किसे चुना है?

A) निदा डार (पाकिस्तान)

B) मिताली राज (भारत)

C) मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)

D) सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)

उत्तर: A)

Q.10 अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस (International Day of Radiology) कब मनाया जाता है?

A) 08 नवंबर

B) 05 नवंबर

C) 01 नवंबर

D) 09 नवंबर

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

क्या आप जानते हैं, अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के बीच क्या है अंतर?

जानिए आरबीआई अधिनियम की धारा 45ZN के बारे में, आसान भाषा में

भारत ने NavIC क्यों बनाया, क्या है इसकी उपयोगिता ? जानें इसके पीछे की कहानी

समुद्री खीरा (Sea Cucumber) क्या होता है? जानें समुद्री खीरों के फायदों व उनकी विशेषताओं के बारे में

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय