Current Affairs In Hindi – 09 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 09 मई 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi –09 मई 2023

Q.01 वनडे क्रिकेट के इतिहास में किस देश की टीम ने पहली बार नंबर वन रैंकिंग हासिल की है?

A) पाकिस्तान

B) अफगानिस्तान

C) न्यूजीलैंड

D) भारत

उत्तर: A

Q.02 ऑस्ट्रेलियाई मिस यूनिवर्स मॉडल सिएना वीयर का घुड़सवारी के दौरान दुर्घटना के बाद 23-वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सिएना वीयर किस वर्ष मिस यूनिवर्स बनी थीं?

A) 2019

B) 2020

C) 2021

D) 2022

उत्तर: D

Q.03 अमेरिकी राष्ट्रपति के घरेलू नीति सलाहकार के रूप में भारतीय मूल की नीरा टंडन की नियुक्ति की गयी है। संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी कहां है?

A) ओटावा

B) वॉशिंगटन डी. सी.

C) ब्राजीलिया

D) मैक्सिको सिटी

उत्तर: B

Q.04 हाईकोर्ट के फैसले के बाद किस राज्य ने जातीय जनगणना पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है?

A) मध्य प्रदेश

B) ओडिशा

C) झारखंड

D) बिहार

उत्तर: D

Q.05 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि बनने का फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। फ्रांस की राजधानी कहां है?

A) पेरिस

B) मैड्रिड

C) खार्तून

D) कीव

उत्तर: A

Q.06 वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 और सबसे कम पारियों में 18 शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं?

A) जो रूट

B) विराट कोहली

C) बाबर आजम

D) मोहम्मद रिजवान

उत्तर: C

Q.07 हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और टिकाऊ जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत द्वारा LiFE ग्लोबल मूवमेंट कब लॉन्च किया गया?

A) 5 जून 2022

B) 5 जून 2021

C) 5 जून 2020

D) 5 जून 2019

उत्तर: A

Q.08 भारत और किस देश के बीच सिलहट डिवीजन के भोलागंज में पहले बॉर्डर हाट का उद्घाटन किया गया है?

A) नेपाल

B) भूटान

C) बांग्लादेश

D) चीन

उत्तर: C

Q.09 भारतीय सेना ने पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगे ऊंचे आर्टिलरी रेंज क्षेत्र में एक एकीकृत निगरानी और मारक क्षमता का अभ्यास ‘बुलंद भारत’ किया भारत और चीन के बीच सीमा का निर्धारण करने वाली रेखा को क्या कहा जाता है?

A) मैकमोहन रेखा

B) डूरंड रेखा

C) रेडक्लिफ रेखा

D) हिंडनबर्ग रेखा

उत्तर: A

Q.10 भारत और किस देश के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए, मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावकी भूमि बंदरगाह का उद्घाटन किया है?

A) पाकिस्तान

B) भूटान

C) चीन

D) बांग्लादेश

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 06 मई 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

कोच्चि जल मेट्रो परियोजना – Kochi Water Metro Project | देश की पहली वाटर मेट्रो ट्रेन

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय