सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य जानकारियों का एक परीक्षण है।

तो आइए शुरू करते हैं…….

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge

Q.1 भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

Q.2 भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया गया?

Q.3 विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

Q.4 ‘मिताली एक्सप्रेस’ भारत से किस देश के लिए जाती है?

Q.5 ‘अंबेडकर अवेकनिंग इंडियाज सोशल कनसाइंस’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

Q.6 राष्ट्रीय पोषण संस्था कहां स्थित है?

Q.7 हमारे राष्ट्रगान का अंग्रेजी संस्करण किसने दिया था?

Q.8 भारत मे विमानन सेवा कब आरम्भ हुई थी?

Q.9 लिपुलेख दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.10 सलाल परियोजना का निर्माण किस नदी में किया गया है?

Q.11 नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है?

Q.12 किस नदी को दक्षिण गंगा के नाम से जाना जाता है?

Q.13 भारत मे रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

Q.14 भाखड़ा नांगल बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य से संबंधित है?

Q.15 भूमध्य रेखा कितने देशों से होकर गुजरती है?

Q.16 पैबोस प्रथा की शुरुआत किसने की थी

Q.17 संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को कब स्वीकार किया?

Q.18 विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति किस देश के पूर्वी तट के निकट पाई गई?

Q.19 कैबिनेट मिशन योजना की शुरुआत कब हुई थी?

Q.20 सविनय अवज्ञा आंदोलन कब चलाया गया था?

सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions

Q.1 एंड्रोट Q.2 1942 Q.3 ग्रीनलैंड Q.4 बांग्लादेश Q.5 डॉक्टर नरेंद्र जाधव Q.6 हैदराबाद Q.7 रवींद्रनाथ टैगोर Q.8 1911 Q.9 उत्तराखंड Q.10 चिनाब Q.11 पटियाला Q.12 गोदावरी Q.13 केरल Q.14 हिमाचल प्रदेश Q.15 13 Q.16 गयासुद्दीन बलबन Q.17 24 जनवरी 1950 Q.18 ऑस्ट्रेलिया Q.19 1946 Q.20 1930

यह भी पढ़ें:

Chat GPT: क्या है चैट जीपीटी और काम कैसे करता है? समझिए सरल शब्दों में….

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद की जड़ और वर्तमान में दोनों देशों की स्थिति

Spy Balloon: जासूसी गुब्बारा क्या होता है? जासूसी गुब्बारों की खासियत और उनका इतिहास

कैसे तय होती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें ? साथ ही जानिए, किस सेक्टर में पेट्रोल और डीजल की कितनी खपत होती है ?

कीड़ा जड़ी की कीमत है सोने से भी ज्यादा | जानें, कीड़ा जड़ी से होने वाले फायदे, इसकी कीमत और इसके लिए होने वाली मारामारी के बारे में

सम्बंधित लेख

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय