आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य ज्ञान की जानकारियों का एक परीक्षण है।
तो आइए शुरू करते हैं…….
General Knowledge Quiz – सामान्य ज्ञान क्विज
हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।
खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।
आज का जो दौर चल रहा है, उसमें आप चाहे किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।
यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge
Q.1 काचिन पहाड़ियां, भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
Q.2 भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी?
Q.3 इन्सुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में किया जाता है?
Q.4 कागज का अविष्कार किस देश में हुआ?
Q.5 रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी की वजह से होता है?
Q.6 भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
Q.7 इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया?
Q.8 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहां हुआ?
Q.9 पंजाब केसरी किसे कहा जाता है?
Q.10 पंजाबी भाषा की लिपि कौन सी है?
Q.11 भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में दिखाई देता है?
Q.12 बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
Q.13 भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है?
Q.14 आर्य समाज की स्थापना किसने की?
Q.15 भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
Q.16 मछली किसकी मदद से सांस लेती हैं?
Q.17 गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?
Q.18 आंवले में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
Q.19 भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
Q.20 भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions
Q.1 म्यांमार Q.2 बोधगया Q.3 मधुमेह Q.4 चीन Q.5 विटामिन ए Q.6 रजिया सुल्तान Q.7 भगत सिंह ने Q.8 1919, अमृतसर में Q.9 लाला लाजपत राय Q.10 गुरुमुखी Q.11 अरुणाचल प्रदेश Q.12 असम Q.13 कन्याकुमारी Q.14 स्वामी दयानंद ने Q.15 सरोजिनी नायडू Q.16 गलफड़ों Q.17 सिद्धार्थ Q.18 विटामिन C Q.19 विलियम बैंटिक Q.20 6 वर्ष
यह भी पढ़े:
हिजाब पहनने की अनिवार्यता कब से लागू हुई ? हिजाब पहनने की अनिवार्यता लागू होने की कहानी
इन टिप्स को फॉलो कर कार या सड़क एक्सीडेंट से बचा जा सकता है
कोरोना का कौन सा वैरिएंट किस देश में पाया गया ? जानिए यहां
किन कारणों की वजह से शेयर मार्केट क्रैश होता है ? जानिए यहां……
शार्ली हेब्दो क्या है और यह बीच-बीच में विवादों में क्यों बनी रहती है ? जानिए यहां…..
GK Quiz In Hindi: ऐसा कौन सा पदार्थ है, जो केवल भारत में पाया जाता है?