GK Quiz in Hindi: आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य ज्ञान की जानकारियों का एक परीक्षण है।
तो आइए शुरू करते हैं…….
GK Quiz in Hindi
हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।
खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।
आज का जो दौर चल रहा है, उसमें आप चाहे किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – Top 20 GK Questions in Hindi
Q.1 एक लिफ्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार होगा?
उत्तर: अपरिवर्तित होगा
Q.2 एड्स के उपचार के लिए किस प्रकार की औषधियों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर: एंटी–रेट्रोवायरल
Q.3 सांपों का देश किसे कहा जाता है?
उत्तर: ब्राजील
Q.4 किस जीव से विटामिन युक्त तेल प्राप्त किया जाता है?
उत्तर: मछली से
Q.5 मनुष्य के सौंदर्य के अध्ययन को क्या कहते हैं?
उत्तर: कैलोलॉजी
Q.6 स्वप्नो के अध्ययन को क्या कहते हैं?
उत्तर: ओनिरोलॉजी
Q.7 एक बार सांस अंदर लेने मे सामान्य वयस्क लगभग कितनी हवा अंदर ले जाते हैं?
उत्तर: 500 मि. ली.
Q.8 हवा महल कहां स्थित है?
उत्तर: जयपुर (राजस्थान)
Q.9 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर: 13 अप्रैल 1919
Q.10 प्रकाश परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर: स्पेक्ट्रोमीटर
Q.11 प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने नापा था?
उत्तर: रोमर
Q.12 साबुन के बुलबुले पर सफेद रंग का प्रकाश डालने से उसमें रंग दिखाई देते हैं, ऐसा क्यों होता है?
उत्तर: व्यतिकरण के कारण
Q.13 भिन्न-भिन्न भौगोलिक क्षेत्र की जातियों को क्या कहते हैं?
उत्तर: एलोपेट्रिक
Q.14 ब्रम्हांड के विस्तार के फलस्वरूप सर्वप्रथम कौन सी गैस बनी थी?
उत्तर: हाइड्रोजन
Q.15 रमन प्रभाव किस माध्यम से गुजरने वाली प्रकाश किरणों पर आधारित होता है?
उत्तर: सभी पारदर्शी माध्यम से
Q.16 शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि वे?
उत्तर: शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं
Q.17 हृदय और फेफड़े की गति को सुनने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
उत्तर: स्टेथेस्कोप
Q.18 हृदय की गति की जांच के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
उत्तर: इकोकार्डियोग्राम
Q.19 वर्षा की माप के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
उत्तर: हेटोमीटर
Q.20 हवा की शक्ति और गति की माप के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
उत्तर: एनीमोमीटर
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े
यह भी पढ़े:
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!Raise your
business