GK Quiz in Hindi: मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जानवर को पालतू जानवर बनाया था? | ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न | भाग-5

GK Quiz in Hindi

GK Quiz in Hindi: आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य ज्ञान की जानकारियों का एक परीक्षण है।

तो आइए शुरू करते हैं…….

GK Quiz in Hindi

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें आप चाहे किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – Top 20 GK Questions in Hindi

Q.1 दूध की शुद्धता का मापन किस यंत्र द्वारा किया जाता है?

उत्तर: लैक्टोमिटर

Q.2 पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है?

उत्तर: एल्युमिनियम

Q.3 मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जानवर को अपना पालतू बनाया था?

उत्तर: कुत्ता

Q.4 जब ध्वनि तरंगे चलती हैं, तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं?

उत्तर: ऊर्जा

Q.5 सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है?

उत्तर: किरीट

Q.6 सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?

उत्तर: 7

Q.7 हृदय के दो धड़कनों के बीच का समय कितना होता है?

उत्तर: 0.8 सेकेंड

Q.8 सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है?

उत्तर: एसिड

Q.9 कपड़ो से जंग के धब्बे हटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

उत्तर: ऑक्जेलिक अम्ल

Q.10 गन्नों में लाल सड़न रोग किसके कारण उत्पन्न होता है?

उत्तर: कवकों के कारण

Q.11 आम का वानस्पतिक नाम क्या है?

उत्तर: मैंगीफेरा इंडिका

Q.12 कॉफी पॉडर के साथ मिलाया जाने वाला चिकोरी चूर्ण कहां से मिलता है?

उत्तर: जड़ों से

Q.13 लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?

उत्तर: टायलिन

Q.14 सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: मैलिक अम्ल

Q.15 इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: टार्टरिक अम्ल

Q.16 दूध, दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: लैक्टिक अम्ल

Q.17 सिरके में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: एसिटिक अम्ल

Q.18 लाल चीटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: फॉर्मिक अम्ल

Q.19 नींबू और खट्टे पदार्थों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: साइट्रिक अम्ल

Q.20 टमाटर के बीज में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

उत्तर: ऑक्सैलिक अम्ल

यह भी पढ़े:

कोच्चि जल मेट्रो परियोजना – Kochi Water Metro Project | देश की पहली वाटर मेट्रो ट्रेनभारत में समलैंगिंक विवाह से जुड़े मुद्दे पर विस्तृत विवेचना | Detailed Discussion on the Issue Related to Same Sex marriage in India
किस कानून के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है? समझिए सरल शब्दों मेंगुड फ्राइडे समझौता क्या है? गुड फ्राइडे समझौते का विश्लेषण……
अमृतपाल सिंह कौन है ? अमृतपाल सिंह का इतिहास और उससे जुड़े तथ्यभूकंप रोशनी (Earthquake Lights) क्या होती है और किन कारणों की वजह से होती है?
सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय